Invalid slider ID or alias.

भूपालसागर-बाल अदाकारा कुंकुम के आकस्मिक निधन पर भील समाज में शोक की लहर।

वीरधरा न्यूज।भूपालसागर@ श्रीशेख सिराजुद्दीन।

भूपालसागर।भील समाज की उभरती बाल अदाकारा कुंकुम मेवाड़ी का आकस्मिक निधन से क्षेत्र में भील समाज में शोक की लहर छा गई। आकोला के सुरताखेडा मे बाबारामदेव पूर्व मेले में भी अपना जलवा बिखेरते हुए लोगों का मनमोह लेने वाली बाल अदाकारा कुंकुम को क्षेत्र के भील समाज के पदाधिकारियों ने शोक व्यक्त कर श्रद्धांजली अर्पित की।
तहसील सचिव संपत लाल भील आकोला, भोपाल सागर सरपंच प्यार चंद भील समाजसेवी शोभालाल भील, मदन लाल भील, किशन दौलतपुरा, मदन लाल, शोभा लाल, गणेश लाल, मोहन लाल आदि भील समाज युवा ने श्रद्धांजलि दी। तहसील सचिव सम्पत भील ने बताया कि जिले के खमनोर क्षेत्र के बाघेरी का नाम मचिंद में जन्मी बाल नृत्यांगना कुंकुम एम पुत्री नानालाल भील , लीला देवी भील को छोटी उम्र से ही नृत्य में रुचि थी। स्थानीय विद्यालय से ही कुंकुम ने अपनी शिक्षा ग्रहण की तथा 12 में 86 प्रतिशत अंक प्राप्त कर अपने माता – पिता व समाज का नाम रोशन किया। कुंकुम मेवाड़ी पढ़ाई के साथ-साथ डांस से अपनी करियर की शुरुआत कर नेशनल लेवल तक अपना जलवा बिखेरने में कामयाब रही। राजस्थान ही नहीं बल्कि महाराष्ट्र के मुंबई, आंध्रप्रदेश, तमिलनाडू के चेन्नई, गुजरात के अहमदाबाद जैसे कई शहरों में अपना जलवा बिखेरते हुए प्रसिद्धी प्राप्त की। आगामी 22 मार्च को रिलीज होने वाली राजस्थानी फिल्म बाहुबली में भी बाल कलाकारा कुंकम ने अपना अदाकारी दिखाई है। समाज की प्रतिभावान बाल कलाकार के आकस्मिक निधन से भील समाज में मायूसी छाई गई।क्षेत्र के भील समाज के पदाधिकारियों ने शोक व्यक्त कर श्रद्धांजली अर्पित की।

Don`t copy text!