Invalid slider ID or alias.

डुंगला-शीतलहर जारी, ग्रामीण दुबके गर्म कपड़ों में , लिया अलाव का सहारा, नहीं निकल पाया गुरुवार को सूर्य, बूंदाबांदी जारी।

वीरधरा न्यूज़।डूंगला@ श्री पवन अग्रवाल।
डुंगला/चिकारड़ा।कस्बे सहित क्षेत्र में सर्दी ने गुरुवार को अपना रूद्र रूप दिखाते हुए ग्रामीणों को गर्म कपड़े लपेटने को मजबूर कर दिया दिन भर आसमान में बादल छाए रहे आज सवेरे से लेकर 9:00 बजे तक कोहरा छाया रहा शीतलहर के चलते सर्दी का असर अत्यधिक नजर आया शाम होते होते शीतलहर ने अपना रंग जमाते हुए ग्रामीणों को जल्द ही अपने घरों में लौटने को मजबूर कर दिया बादलों की ओट में सूरज के छुपने से दोपहर तक सूर्य नजर नहीं आया वही दिन में कुछ समय के लिए नजर आया उसके बाद से हल्की बूंदाबांदी के साथ आसमान में बादल लगातार छाए रहे सर्द हवा में मानव तो क्या पशु-पक्षी भी ठिठुरते नजर आए कहीं-कहीं ग्रामीण अलाव ताप से नजर आए वहीं कुछ ग्रामीण स्वेटर कंबल में लपेटे हुए दिखाई दिए पिछले 2 दिनों से मौसम विभाग की चेतावनी के साथी मौसम ने करवट लेते हुए हल्की बूंदाबांदी के साथ मौसम सर्द हुआ वही तापमान में कमी देखी गई।

Don`t copy text!