Invalid slider ID or alias.

भूपालसागर-महाविद्यालय में विश्व एड्स दिवस मनाया।

वीरधरा न्यूज़।भूपालसागर@श्री शेख सिराजुद्दीन।
भुपालसागर। स्थानीय प्रज्ञान महाविद्यालय में कोविड-19 की पालना करते हुए विश्व एड्स दिवस मनाया गया। प्रथम सत्र में आयोजित संगोष्ठी को संबोधित करते हुए महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. राजेश शर्मा ने बताया कि असमानताओं को समाप्त कर एड्स को खत्म किया जा सकता है, क्योंकि एड्स से पीड़ित व्यक्ति पहले से ही बीमारी से ग्रसित होता हैंअतः उसे अपने व्यवहार से पीड़ित नहीं करना चाहिए बल्कि उसे समाज में समान अवसर दिया जाना चाहिए।व्याख्याता मोहित पायक ने संबोधित करते हुए एड्स दिवस मनाने के उद्देश्य पर विचार प्रस्तुत किये।दूसरे सत्र में एड्स जागरूकता विषय पर निबंध लेखन एवं पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित की गई।निबंध लेखन में प्रथम स्थान मनोहर रेगर, द्वितीय स्थान भैरु लाल गाडरी,तृतीय स्थान रविना वैष्णव ने प्राप्त किया एवं पोस्टर प्रतियोगिता में चंचल गाडरी ने प्रथम स्थान, स्वाति छीपा ने द्वितीय स्थान तथा सादिया परवीन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।कार्यक्रम का संचालन व्याख्याता श्रीमती रतन देवी शर्मा ने किया।

Don`t copy text!