Invalid slider ID or alias.

निम्बाहेड़ा-पद्मिनी के गरिमा प्रोजेक्ट के अंतर्गत सेनेटरी पेड का हुआ वितरण।

वीरधरा न्यूज़।निम्बाहेडा@डेस्क।
निम्बाहेड़ा। महावीर इंटरनेशनल पद्मिनी निम्बाहेड़ा ने गरिमा प्रोजेक्ट के अंतर्गत “झिझक छोड़ो, चुप्पी तोड़ो, खुल कर बोलो” में अपना तीसरा कदम आंगनवाड़ी की तरफ बढ़ाया।
आंगनबाड़ी में 90 नवविवाहित युवतियों व बालिकाओं को सेनेटरी पैड के पैकेट का वितरण किया गया। इसके साथ कार्यक्रम में मौजूद छोटे बच्चों को बिस्किट के पैकेट भी वितरित किए गए।
इस अवसर पर संस्था की जॉन चेयर पर्सन वीरा सरोज ढेलावत ने आंगनवाड़ी की महिलाओं को संस्था के सेवा कार्यों के बारे में अवगत कराया एवं अपनी बच्चियों के प्रति जिम्मेदारी से अवगत कराया तथा उपस्थित बालिकाओं को गुड टच और बैड टच के बारे में जानकारी दी।
पद्मिनी कि सदस्य वीरा टीना नाहर द्वारा बालिकाओं को मासिक धर्म के दौरान सावधानी व स्वच्छता संबंधी व हार्मोन संबंधी जानकारी दी गई।
इस अवसर पर संस्था की चेयरपर्सन वीरा प्रीति खेरोदिया, रानी संघवी, कल्पना संघवी, सीमा पारक, सुमन छाजेड़, अल्पना चपलोत, गीतू खेरोदिया एवं अंतिमा धुप्पड आदि विराएं उपस्थित रही।

Don`t copy text!