Invalid slider ID or alias.

राशमी-बावलास में प्रशासन गांव के संग शिविर 121 आबादी के पट्टे जारी।

वीरधरा न्यूज़।राशमी@श्री शंभुलाल आचार्य।

राशमी। उपखंड  क्षेत्र के बावलास ग्राम पंचायत मुख्यालय पर बुधवार को प्रशासन गांव के संग अभियान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें उपखंड अधिकारी नीता वसीटा,तहसीलदार घनश्याम शर्मा,विकासअधिकारी सत्येंद्र सिसोदिया,प्रधान दिनेश चंद्र बुनकर,पंचायत समिति सदस्य गिरिराज सिंह राठौड़,सरपंच भगवती देवी खटीक उपस्थित थे। शिविर प्रभारी एवं उपखण्ड अधिकारी नीता वसीटा ने बताया कि ग्राम पंचायत बावलास द्वारा 121 आबादी भूमि के पट्टे,123 नये जॉब कार्ड, 388 ई श्रमिक कार्ड जारी किये तथा 9 नवीन व्यक्तिगत शोचालय,के आवेदन पत्र तैयार किये। विकास अधिकारी सत्येन्द्र सिसोदिया द्वारा शिविर में पंचायत राज विभाग द्वारा किये जाने कार्यों के बारे में बताया। तथा प्रधान मंत्री आवास योजना में 8 स्वीकृत आवासों की स्वीकृति वितरित की गई। तहसीलदार घनश्याम शर्मा ने बताया कि शिविर में राजस्व विभाग द्वारा 105 नामान्तरण,218 खातों का शुद्धिकरण,146 जाति,मूल,हैसियत प्रमाण पत्र एवं 352 राजस्व रेकार्ड प्रतिलिपियाँ जारी की गई। शिविर में सहकारिता विभाग द्वारा ग्राम सेवा सहकारी समिति बावलास के 12 अवधिपार ऋणी सदस्यों को 2 लाख 88 हजार रूपये का ऋण वितरित किया। चिकित्सा विभाग के डॉ कृष्ण कुमार द्वारा मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना की जानकारी देने के साथ ही मौसमी बीमारियों के रोकथाम के बारे में बताया गया। शिविर में ग्राम विकास अधिकारी रामलाल मीणा सहित कई विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

Don`t copy text!