Invalid slider ID or alias.

ओडिसी कलाकार रोहिणी बनर्जी ने ओछ्ड़ी ओर जालमपुरा में दी प्रस्तुतियां।

वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@ डेस्क।
चित्तौड़गढ़। भारतीय संस्कृति को बचाने में प्रयासरत संस्था स्पिक मैके द्वारा ओडिसी की वर्कशॉप डेमोंसट्रेशन के अंतर्गत अंतर्राष्ट्रीय ओडिसी कलाकार रोहिणी बनर्जी द्वारा 2 प्रस्तुतियां दी गई। पहली प्रस्तुति राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय ओछड़ी में दी गई । प्रिंसिपल अनुराधा आर्य ने कलाकार व अतिथियों का स्वागत किया ।यहां पर प्रेरणा दहिया , घनश्याम गर्ग , सरोज गहलोत, मधु जैन , मधुसूदन शर्मा उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन आशा वैष्णव ने किया। दूसरी प्रस्तुति राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जालमपुरा में की गई ।
प्रिंसिपल सत्यनारायण ओझा की अध्यक्षता में इस कार्यक्रम को संपन्न किया । निर्मल सोमानी , विनोद कुमार तोमर , मंजुला आमेटा , खेमचंद जोशी , सुरेश चंद , मीनाक्षी माहेश्वरी तथा निगत परवीन उपस्थित थे । कोलकाता निवासी कलाकार रोहिणी बनर्जी ने सर्वप्रथम गणेश जी की वंदना की । इसमें त्रिखंडी प्रणाम ~ इसके अंतर्गत भगवान , गुरु व ऑडियंस को प्रणाम किया जाता है , किया ।ओडिसी में गणेश वंदना संस्कृत में हमें शुभ बुद्धि दे , नई शुरुआत के लिए आशीर्वाद दे, सब संकट को मोचन करें से प्रारंभ किया । मुद्राओं के बारे में बताते हुए विस्तार से वर्णन किया । बच्चों को मंच पर बुलाकर चौका , त्रिभंगी व समा भंगिमा के बारे में समझाया । स्पिक मैके के जे.पी. भटनागर ने दोनों स्थानों पर स्पिक मैके के उद्भव व कलाकार के बारे में बताया । अध्यक्ष गोविंद गदिया ने बताया की मंगलवार 23 नवंबर को सुबह 11:30 बजे राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय बोदियाना में प्रथम कार्यशाला होगी ।
द्वितीय कार्यशाला BCW स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय बिरला सीमेंट कोलोनी मे 1:15 बजे होगी ।

Don`t copy text!