Invalid slider ID or alias.

सिरोही-84 घंटे बीतने के बाद भी शव का नहीं करवाया पोस्टमार्टम,न्याय की मांग पर बेठे समाजजन।

वीर धरा न्यूज़। सिरोही @ श्री राकेश वैष्णव।

सिरोही।शिवगंज काना कोलर गांव के निवासी अनाराम देवासी ने 18 नवंबर को अपने घर के पास स्थित बाड़े के अंदर फांसी लगाकर आत्महत्या करने से पहले एक सुसाइड नोट लिखा था । जिसमें उसने जियाजी फाइनेंस कंपनी के संचालक जनक सोनी एवं कलापुरा निवासी नारायण देवासी को आत्महत्या के लिए ठहराया था जिम्मेदार, इसी घटनाक्रम को लेकर 18 तारीख से देवासी समाज के द्वारा धरना प्रदर्शन शुरू किया गया था । जिसको लेकर देवासी समाज द्वारा 19 नवंबर को पुलिस थाना परिसर के बाहर धरना प्रारंभ कर प्रशासन पुलिस के खिलाफ देवासी समाज के लोगों द्वारा जमकर नारेबाजी की गई । बीते 4 दिनों से लगातार धरना यथावत जारी है देवासी समाज की मांग है कि पुलिस सुसाइड नोट में नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी करें उसके पश्चात ही शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा । पोस्टमार्टम को लेकर पुलिस प्रशासन एवं देवासी समाज के प्रतिनिधि मंडल के बीच में लगभग 3 बार वार्तालाप विफल रही । रविवार को लगभग शाम के 4:30 बजे के आसपास देवासी समाज के प्रतिनिधि मंडल ओटाराम देवासी पूर्व मंत्री मय समस्त देवासी समाज सिरोही जालौर पाली द्वारा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम शिवगंज उपखंड अधिकारी भागीरथ राम चौधरी एवं सिरोही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देवेंद्र कुमार को ज्ञापन सौंपा एवं अवगत करवाया की जल्द से जल्द नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी की जाए । साथ ही देवासी समाज के प्रतिनिधि मंडल द्वारा उपखंड अधिकारी को पत्र सौंप स्वीकृति मांगी गई की अनाराम के आत्महत्या प्रकरण में देवासी समाज द्वारा किए जा रहे धरने पर माइक स्पीकर एवं शिवगंज शहर में रैली निकालने की इजाजत दी जाए । वही पुलिस, प्रशासन एवं देवासी समाज द्वारा गठित प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों के बीच हुई वार्तालाप को प्रेमाराम देवासी ने सैकड़ों की तादात में जमा समाज बंधुओं को अवगत करवाया कि हमने प्रशासन से मांग रखी है कि गिरफ्तारी होने के बाद ही शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा ।

मुख्यमंत्री के नाम सौंपे गए ज्ञापन में क्या लिखा-

गुरुवार की रात्रि अनाराम पुत्र तेजाराम देवासी निवासी काना कोलर ने आत्महत्या कर ली थी, परिवार वालों को सुबह मालूम पड़ने पर सूचना पुलिस थाना शिवगंज में दी गई मृतक की लाश व कपड़ों को चेक करने पर मृतक की जेब में से एक सुसाइड नोट मिला जिस आधार पर मृतक के भाई जवानाराम द्वारा 18 नवंबर को पुलिस थाना शिवगढ़ में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया जाता है सुसाइड नोट में स्पष्ट लिखा गया है कि आरोपी जनक सोनी एवं नारायण देवासी द्वारा मृतक अनाराम को मानसिक रूप से हैरान परेशान करने उसकी तनख्वाह रोकने उसे खाली स्टाम्प मंगवा कर चेक मांग कर झूठे मुकदमों में फंसाने की धमकी दी उस कारण मृतक अनाराम ने आत्महत्या की सुसाइड नोट में स्पष्ट लिखा है की मेरी आत्म हत्या के दोषी जनक सोनी व नारायण देवासी हैं उनके खिलाफ कठोर से कठोर कानूनी कार्रवाई करावे जिससे मेरी आत्मा को शांति मिले । मृतक के परिवार व देवासी समाज द्वारा पिछले 4 दिन से पुलिस थाना परिसर के बाहर धरना देकर दोषियों को गिरफ्तार करने की मांग की जा रही है लेकिन तब तक मृतक अनाराम की लाश का अंतिम संस्कार नहीं करवाया जाएगा  नहीं पोस्टमार्टम करवाया जाएगा उसके बावजूद भी पुलिस थाना शिवगंज द्वारा दोषियों के खिलाफ कोई कानूनी कार्यवाही नहीं कर उनको गिरफ्तार नहीं कर रही है मृतक की लाश शर्ट रही है उनके परिवार वाले भूखे प्यासे बैठे हैं बड़े बुजुर्ग सर्दी बरसात में थाने के बाहर धरने पर बैठने पर मजबूर हैं फिर भी पुलिस अधिकारियों द्वारा आरोपियों के खिलाफ मिलीभगत के कारण कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है।

क्या कहते हैं अधिकारी

प्रतिनिधि मंडल ने मांग रखी हैं की पहले उनको गिरफ्तार करो उसके बाद हम शव उठाएंगे । पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज किया जा चुका है जिस पर जांच जारी है एफएसएल के लिए जो सुसाइड नोट मिला है उसके मिलान के लिए बैंक को भी लिखा जा चुका है फाइनेंस कंपनी से भी स्पष्टीकरण मांगा जा चुका है

देवेंद्र कुमार ( अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिरोही)

क्या कहते हैं समाज बंधु

समाज के एक व्यक्ति ने सुसाइड नोट लिखकर जो आत्महत्या की थी उसको लेकर गुरुवार से पूरा समाज धरने पर बैठा है देश की आजादी के बाद पहली बार ऐसा हो रहा है कि आज दिन तक उस शव और समाज बंधुओं को न्याय नहीं मिला है सुसाइड नोट के अनुसार जो भी मुलजिम है उन्हें गिरफ्तार कर पीड़ित परिवार को प्रशासन न्याय दिलावे यही हमारी मांग है

ओटाराम देवासी पूर्व मंत्री

नामजद आरोपियों को गिरफ्तार किया जाए । ऐसा लग रहा है कि कहीं ना कहीं पुलिस प्रशासन दबाव में है। प्रशासन का यह पहला कर्तव्य होता है कि शव का अंतिम संस्कार करवाया जाए । प्रमाराम देवासी, नेतरा

Don`t copy text!