रसद विभाग ने चित्तौड़गढ़ के गांधीनगर स्थित श्रीजी नमकीन भंडार के कारखाने पर की बड़ी कार्रवाई
कार्रवाई में जहा 350 टिन पामोलिव तेल एवं 112 कट्टे बेसन के बिना मार्का, तथा साथ ही 14 व्यवसायिक गैस सिलेंडर ओर 8 घरेलू अवैध गैस सिलेंडर किये बरामद।
जिला रसद अधिकारी विनय शर्मा के नेतृत्व मे कार्यवाही की गई एव इस दौरान इंस्पेक्टर हितेश जोशी, शिवराम चौधरी, ज्योति, आदि भी मोजुद रहे।
इधर इस कार्यवाही से चित्तौड़गढ़ के नमकीन व्यापारियों सहित क्षेत्र में हड़कंप मच गया, बताया जा रहा है कि हाल ही में हुई कार्यवाहियों में यह कार्यवाही ही सबसे बड़ी कार्यवाही मानी जा रही है।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.