Invalid slider ID or alias.

चित्तौड़गढ़-बेमौसम बारिश ने खोली पीएचसी देवरी के भवन निर्माण के घटिया होने की पोल, टपकने लगा पानी।

वीरधरा न्यूज़।चित्तोडगढ़@ डेस्क

चित्तौड़गढ़। जिले एवं पंचायत समिति की देवरी ग्राम पंचायत में बने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के भवन को बने हुए एक साल और कुछ महीने भी अभी पूरे नहीं हुए कि बेमौसम बारिश से इस भवन की छत से पानी की बूंदें टपटती हुई नजर आ रही है। सम्भवतया भवन में निर्माण एजेंसी द्वारा रखी जाने वाली तकनीकी कमियों के कारण या फिर भवन निर्माण में उपयोग की गई घटिया निर्माण सामग्री के कारण भवन की छत मात्र दो दिन से चित्तौड़गढ़ में हो रही बेमौसम बारिश में ही टपककर भ्रष्टाचार और लापरवाही की पोल खोल रहा है। प्रकृति को परमात्मा भी कहा गया है शायद इसीलिए निर्माण एजेंसी की क्वालिटी कंट्रोल की पोल खोलने काम प्रकृति ने स्वयं ही कर दिखाया है। खैर भवन निर्माण में क्या कमी रही यह तो एक जांच का विषय है लेकिन सवाल यह है कि अभी तक निर्माण एजेंसी व देवरी प्राथमिक चिकित्सालय प्रबंधन इस ओर ध्यान क्यों नहीं दे पाया है। वो कहते हैं ना कि फटे कपड़े पर समय पर लगाया गया एक टांका भी भविष्य के नो टांकों की बचत कर सकता है यानिकि समय पर की गई मरम्मत अथवा जांच इस भवन में भविष्य में होने वाली सम्भावित बड़ी दुर्घटना अथवा भवन में हानि को होने से भी रोक सकती है।

रिठोला निवासी जयपाल ओड ने बताया कि चिकित्सालय प्रबंधन को मामला बताया जाने के बाद भी कार्यवाही में शिथिलता बरती जा रही है।

Don`t copy text!