Invalid slider ID or alias.

अभ्युदय संस्थान ने बिडघास गांव के ग्रामीणों व स्कूली बच्चो के साथ ये दीवाली खुशी वाली के तहत दीवाली मनाई।

वीरधरा न्यूज़।चित्तोडगढ़@डेस्क।
शहर की सामाजिक संस्था अभ्युदय संस्थान ने हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी अपनी मुहीम  “ये दीवाली खुशी वाली” के तहत ग्राम बीड़घास में ग्रामीण एवम प्राथमिक विद्यालय के स्कूली बच्चों के बीच दिवाली मनाई। संस्थापक सदस्य विभांशु न्याति ने बताया की विद्यालय का रंगारोगन का कार्य प्रार्थना स्थल हेतु फ़र्श का कार्य पीने के पानी हेतु शेडिंग का कार्य बालको के खेलने हेतू झूले – फीसलपट्टी, टॉयलेट के मरम्मत का कार्य किया गया।
संस्थापक सदस्य नवीन बामनिया ने बताया की मुख्य अतिथि के रूप में प्रधान देवेंद्र कंवर, प्रमोद कुमार दशोरा एडीपीसी समसा, अमृतलाल जी चंगेरिया, हमेंद्र कुमार सोनी जिला समन्वयक समावेशिक शिक्षा, पंकज दशोरा मौजूद रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ गणपति वंदना एवं लक्ष्मी पूजन के साथ शुरू किया गया। इसके बाद अतिथिगणों का संस्था सदस्य ने माल्यार्पण कर स्वागत किया ।कार्यक्रम की शुरुआत में स्कूली  बालिकाओ में नृत्य की प्रस्तुति दे कर सब का मन मोह लिया। इसके अतिरिक्‍त अभ्‍युदय संस्‍था ने परोपकार की भावना का परिचय देते हैं एक दृष्टिबाधित छात्र नंदलाल को 5000 रुपये का सहयोग उसकी उच्‍च शिक्षा हेतु किया। संस्था सदस्य यशा शर्मा ने मंच को संचालन किया। अतिथिगण प्रमोद दशोरा ने संबोधित करते हुए संस्थान के कार्यो को सराहा। संस्थापक हिमांशु माहेश्वरी ने मंच को संबोधित करते हुए बताया कि संस्था विगत 4 वर्षो से इस ही प्रकार असहाय बच्चो के बीच दीपावली का पर्व मानती आ रही है और आगे भी इसी प्रकार संस्था सामाजिक कार्यों को आगे बढ़ाने का प्रयत्न करेगी। अपने उद्बोधन में माहेश्वरी ने बताया कि शिक्षा ही देश की प्रत्येक समस्या का हल है और शिक्षा की दिशा में उठाया प्रत्येक कदम सच्ची देश भक्ति है । बाल श्रमिकों पर बोलते हुए उन्होंने सभी को सपथ दिलाई  की हम न करेगे और न ही बर्दास्त करेगे। संस्था सदस्य ने अध्यापिका सुमन बल्दवा, रीना अग्रवाल और  सुधा बाबेल का आभार जताया। समाजसेवी गीतादेवी सोनी, उमा न्याति और मधु न्याति उपस्थित रहे। अंत में कार्यक्रम में शहर की ही वी हेल्प संस्था के तत्वाधान मे महिलाओ के स्वच्छता एवम जागरूकता अभियान हेतू सदस्य चिराग पगारिया की मजूदगी में प्रधान साहिबा द्वारा सैनिटरी पैड का वितरण करवाया। अभ्युदय संस्थान ने अंत में सभी ग्रामीणवासियो एवम बालको को मिठाई वितरण किया इसके अतिरिक्त बालकों को स्टेशनरी फल इत्यादि का भी वितरण किया गया और सभी ग्रामीणों को दीपावली की शुभकामनाए दी।उक्त कार्यक्रम मे संस्था सदस्य इंद्रजीत सिंह भाटी, हर्षद मेहता, रौनक हेडा, मोहित सिंह, दीपक व्यास, हर्षित बैरागी अनिकेत झंवर, खुशबू वर्मा, माधुरी तनवानी, आकृति, अनीका जैन, अभिनव संचेती, गजानन त्रिपाठी, निखिल मालीवाल इत्यादि उपस्थित रहे।

Don`t copy text!