Invalid slider ID or alias.

आकोला-आज आकोला डाक विभाग के खिलाफ सीमा जाट बैठेगी भूखहड़ताल पर।

वीरधरा न्यूज़।आकोला@श्री शेख सिराजुद्दीन।
आकोला। प्राप्त जानकारी के अनुसारडाक विभाग की लापरवाही से छात्रा खिलाड़ी का भविष्य हुआ अंधकार में इन्टरव्यू लेटर पहुचाया लेट, इन्टरव्यू की निकल गई तारिख। आकोला डाकघर में आने वाली ग्राम पंचायत मूरला के गांव कंवरपुरा कि सीमा कुमारी पिता रतनलाल जाट का 21 फरवरी 20 को देवली जिला टोक मे सीमा जाट का इन्टरव्यू था लेकिन डाकघर की लापरवाही से वितरण विभाग के कर्मचारी ने 4 मार्च को इन्टरव्यू लेटर उसके मकान पर भेजा जो लम्बे समय की मेहनत पर पानी फिर गया।
सीमा के परिवार का कहना है
जिसमे सीमा का इन्टरव्यू 21 फरवरी को देना था। लेकिन आकोला उप डाकघर मे रजिस्ट्री पत्र 4 मार्च को इन्टरव्यू पत्र सीमा को दिया। प्राप्त करता का आरोप है कि डाक विभाग की लापरवाही है कि लेटर पहले ही आ चुका था लेकिन डाक विभाग कर्मचारी ने डिलेवरी स्लीप पर 4 मार्च को लेकर हस्ताक्षर करवाये। पोस्टमैन की लापरवाही के कारण इन्टरव्यू की तारीख निकल गई । प्राप्त करता का आरोप है कि इन्टरव्यू लेटर 20 फरवरी को ही डाकघर में आ गया था जिसकी डाक की मोहर (छाप) लगी हुई है। उसी लेटर को सीमा के घर 4 मार्च को दिया। सीमा का कहना है कि मेरा इन्टरव्यू की तारीख निकल चुकी है । रजिस्टरी कवर के पिच्छे किसी प्रकार का कोई रिमार्क दर्ज नही है । उचित कार्रवाई करने की मांग की है । कंवरपुरा निवासी सीमा जाट ने डायरेक्टर इन्सपेक्टर सी आई एस एफ आर टी सी देवली, जिला टोंक को भी पत्र लिख कर अवगत कराया कि सीमा हेड कास्टेबल (जी डी) कब्बडी हेतु आवेदन किया था, जिसका एडमिशन कार्ड समय पर नहीं मिला जिससे इन्टरव्यू नही दे सकी। आकोला डाक विभाग की लापरवाही का हर्जाना सीमा जाट को भुगतना पडा। सीमा जाट ने सरकार व विभाग से पुनः इन्टरव्यू लेटर या इन्टरव्यू करवाने की मांग रखी। सीमा ने बताया कि अभी तक इस संबंध मे विभाग ने कोई घ्यान नहीं दिया इसी को लेकर 28 अक्टूबर गुरुवार को आकोला डाक घर के सामने भूखहड़ताल पर बैठने का निर्णय लिया।
Don`t copy text!