Invalid slider ID or alias.

आकोला-परीक्षा में रोडवेज से निःशुक्ल यातायात ने खोली सरकार की पोल, परीक्षार्थियों को उठानी पड़ी परेशानी।

वीरधरा न्यूज़।आकोला@श्री शेख सिराजुद्दीन।
आकोला। राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित आर ए एस (RAS) प्रीवेश परीक्षा के अंतर्गत राज्य सरकार द्वारा निशुल्क यातायात की व्यवस्था का एक और जोर शोर से प्रचार प्रसार चल रहा है, वहीं दूसरी ओर जिले की सबसे बड़ी ग्राम पंचायत आकोला व आसपास लगने वाले ग्रामीण परीक्षार्थियों को जिला हेड क्वार्टर पर परीक्षा देने के लिए निशुल्क सुविधा तो ना मिल सकी परंतु नियमत चलने वाली रोडवेज बस आकोला से सुबह चित्तौड़गढ़ जाने वाली रोडवेज बस भी नहीं होने से बस स्टैंड पर चित्तौड़ जाने वाले अभ्यार्थियों बहुत ही अफरा तफरी मच गई। प्रातः आकोला मुख्य बस स्टैंड पर कम से कम दर्जन से अधिक छात्र-छात्राएं परीक्षा सेंटर चित्तौड़गढ़ पहुंचने के लिए रोडवेज बस का इंतजार करते पाए गए। जब इन अभ्यार्थियों को अचानक जानकारी मिली कि आज रोडवेज की बस नहीं आएगी तो बस स्टैंड पर परीक्षार्थियों में अफरा-तफरी मच गई। बहुत से छात्र-छात्राएं ने अपने परिवार वालों को सूचना करने में भी बहुत दिक्कत आई क्योंकि उनके पास मोबाइल फोन भी साथ नहीं थे, इनमें से कुछ अभ्यार्थी तत्काल निजी व किराए के वाहन लेकर जैसे तैसे परीक्षा देने पहुंचे और बहुत से अभ्यार्थी राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम की बस नहीं आने से परीक्षा देने से भी वंचित रह गए। इससे आकोला क्षेत्र के इन अभ्यर्थियों के परिवार जनों व ग्राम वासियों में भारी आक्रोश देखने को मिला और इस अव्यवस्था से राज्य सरकार व स्थानीय जनप्रतिनिधियों को भी कोसते नजर आए।

Don`t copy text!