वीरधरा न्यूज़।सावा@श्री सोनु श्रोत्रिय।
सावा।सावा में रविवार को रीड की परीक्षा हुई द्वितीय चरण में संपन्न हुई।
समस्त ग्रामवासी सावा की ओर से परीक्षा देने आये सभी विद्यार्थियों के लिए रहना एवं चाय नाश्ता व भोजन के लिए निशुल्क सेवाएं दी, जिसमें सभी भामाशाह का बहुत सहयोग रहा।
इसी बीच डीईओ एवं चित्तौड़गढ़ तहसीलदार ने दौरा कर परीक्षा सेंटर का जायजा लिया, शंभूपुरा थाना अधिकारी सुनील कुमार टेलर ने भी दोनों सेंटर पर जायजा लिया।
इस दौरान विद्यार्थियों के परीक्षा संपन्न होने के बाद उनके चेहरे पर खुशी की लहर दिखी। राज्य सरकार द्वारा उनको अपने अपने गांव जाने के लिए बसों में निशुल्क छुड़वाया।
























Invalid slider ID or alias.