Invalid slider ID or alias.

रावतभाटा-रावतभाटा परमाणु बिजलीघर की आवासीय कॉलोनी में आवारा कुत्तो से लोगो में भय, पार्षद ने सोंपा ज्ञापन।

वीरधरा न्यूज़।रावतभाटा@श्री ओम भट्ट।
रावतभाटा के वार्ड नं 25 से पार्षद मनीष गिरी ने कॉलोनी के निवासियों की तरफ से लम्बे समय से आ रही समस्यों को लेकर अधिषाक्षी अधिकारी नगरपालिका को फिर एक बार ज्ञापन सौपा जिसमे उन्होंने कॉलोनी में आवारा एवं जंगली कुत्तो को पकड़वाने की मांग की उन्होंने बताया की कॉलोनी में आए दिन किसी न किसी को काट खाने एवं इनसे टकराने के कारण दो पहिया वाहनों के एक्सीडेंट होने की खबर आ रही हैं. कॉलोनी के लोगो का घर से निकलना तो दूर घर में बैठना मुश्किल हो गया है, घरो के बाहर इनके लड़ने की, किसी पर आक्रमण करने की एवं दिनरात इनके रोने के कारण अशांति फैली हैं, इनकी संख्या करीब 200-300 हो गई हैं जिन्हे जल्द ही पकड़वाया जाना जरुरी हो गया हैं,कॉलोनी में हर तरफ 8-10 के झुण्ड में बैठे रहने के कारण आते जाते ये किसी को भी काटने को दौड़ते हैं,नगरपालिका द्वारा इस सन्दर्भ में पूर्व की भाँती आर ए पी पी से ट्रक की व्यवस्था कराकर इन्हे दूर छुड़वाने के लिए लेटर के माध्यम से मदद मांगने पर भी जोर दिया गया हैं, नगरपालिका द्वारा मच्छरों के कारण फैलने वाली मौसमी बीमारियों की रोक थाम के लिए चलाए जा रहें फोगिंग एवं दवाई के छिड़काव के कार्य की तारीफ़ करते हुए कॉलोनी में भी जल्द से जल्द फोगिंग कराने की मांग की.पार्षद मनीष गिरी ने बताया की कॉलोनी के निवासी उन्हें रोज इन समस्योओं को लेकर फ़ोन कर रहें है जिसके समाधान के लिए वे बार बार नगरपालिका से समस्या के समाधान कराने की मांग करते आए है उन्हीने बताया की ज्ञापन के साथ एक फोटो कोलार्ज का प्रिंट भी सौपा गया जिसमे कॉलोनी के महत्वपूर्ण स्थानों पर 8-10 की संख्या में आवारा कुत्ते बैठे हुए नजर आ रहें हैं जिन्हे पकड़वाने की लम्बे समय से वे मांग की जा रही हैं।
Don`t copy text!