Invalid slider ID or alias.

रावतभाटा-बडोलिया श्मशान घाट में लगाये विभिन्न प्रकार के पौधे।

वीरधरा न्यूज़।रावतभाटा@श्री ओम भट्ट।
रावतभाटा क्षेत्र के बाड़ोलिया श्मशान में सोमवार को पौधारोपण किया गया, जिसमे पीपल, बढ़, नीम के पौधे लगाए गए ताकि जनता को श्मशान घाट में बैठने की छाया मिल सके। बाड़ोलिया श्मशान घाट में पहले एक भी पेड़ नहीं था, 21 पौधे लगाए गए और साथ ही ट्री गार्ड भी लगाए जिससे उसकी सुरक्षा हो सके बड़ एवं पीपल के पेड़ शत प्रतिशत ऑक्सीजन देते हैं जिससे स्वस्थ वातावरण रहता है।
इस आयोजन में पूर्व सरपंच कालीबाई मीणा, भाजपा समर्थित मंच मजदूर जिला अध्यक्ष कमलेंद्र सिंह हाडा किसान नेता, लेखराज मीणा, हेमराज मीणा, बलवीर सिंह , वार्ड पार्षद कैलाश मेघवाल ,करण मेघवाल, चतुर्भुज जी मीणा, राम कुमार मीणा, मुकेश नाथ पुजारी, गजेंद्र सिंह, गज्जू बन्ना, छितर लाल जी मीणा ,लोकेंद्र सिंह ,पहलाद मेघवाल, कमलेश मेघवाल, बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।
Don`t copy text!