Invalid slider ID or alias.

आकोला-बुनियादी साक्षरता परीक्षा में बढ़चढ़ कर भाग लेने पहुची महिलाएं।

वीरधरा न्यूज़। आकोला@श्रीशेख सिराजुद्दीन
आकोला। सरकार की ओर से राज्य में साक्षरता का स्तर बढ़ाने के लिए बुनियादी साक्षरता शुरू की गई है। इसके तहत ग्रामीण अंचल का कोई भी पुरुष या महिला, जिसकी आयुभले ही कितनी ही हो, इस परीक्षा मे शामिल हो सकते है। इस परीक्षा में पास होने वाले अभ्यर्थियों को साक्षर होने का प्रमाण पत्र जारी किया जाता है। इसके बाद उनकी गिनती साक्षर होने मे की जाती है। साक्षर होने की मुहर लगा प्रमाण पत्र हासिल करने की होड़ पुरुषों के मुकाबले महिलाओं मे ज्यादा है। यही कारण कि ग्रामीण अंचल मे आयोजित हो रही बुनियादी साक्षरता परीक्षा मे महिलाएं बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
पीईओ बबराणा के अंतर्गत राजकीय बालिका प्राथमिक विद्यालय बबराणा एवं राउप्रावि रामाखेड़ा में साक्षरता भारत मिशन योजना, जिला साक्षरता एवं सतत शिक्षा समिति चित्तौड़गढ़ द्वारा आयोजित पढ़ना लिखना अभियान बुनियादी साक्षरता परीक्षा का आयोजन प्रधानाचार्य गणेशदास वैष्णव एवं स्टाफ द्वारा किया गया।
Don`t copy text!