Invalid slider ID or alias.

चित्तौड़गढ़-टेंशन फ्री रहो और हर कार्य वक्त पर करना सीखो-डॉक्टर समकित मुनि।

वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़।डॉक्टर समकित मुनि म सा ने आज खातर महल में धर्म सभा में सूत्र कृतांग सूत्र की चर्चा करते हुए जिंदगी को सरल बनाने के लिए एक और सूत्र दिया। उन्होंने कहा कि टेंशन फ्री रहो और हर कार्य वक्त पर करना सीखो। आगमकार कहते हैं कि समय रहते हुए कार्य संपन्न करना चाहिए। यदि समय पर कार्य संपन्न नहीं होता है तो टेंशन बढ़ता है।हम स्वयं भी परेशान होते हैं और अन्य को भी परेशान करते हैं।वक्त पर किसी को वक्त दोगे तो वह जिंदगी भर तुम्हारा भक्त बनेगा। महाभारत के एक प्रसंग का जिक्र करते हुए मुनि ने बताया कि दुर्योधन कर्ण के अपमान के वक्त उसके साथ खड़ा रहा तो के जीवन भर दुर्योधन कर्ण का वफादार बना रहा। महाराणा उदय सिंह का पन्नाधाय ने वक्त पर साथ दिया और पन्नाधाय इतिहास में अमर हो गई। आज समाज में हम अपने परिवारों में सही समय पर सही निर्णय नहीं ले पाते हैं और आगे जाकर हमें परेशानी का सामना करना पड़ता है। हम परिवारों में शादी विवाह की सही उम्र निकल जाने पर बिना मतलब के टेंशन में रहते हैं।हमें घर परिवारों में टेंशन कम करना है तो हमें निर्णय सही वक्त पर लेने होंगे। घर परिवार में टेंशन कम करना है तो जो सदस्य जैसा है उसको वैसा ही स्वीकार करना होगा।हम दूसरों को अपने जैसा बनाने का प्रयास करेंगे तो टेंशन बढ़ जाएगा।
प्रचार मंत्री सुधीर जैन ने बताया कि प्रवचन सभा का संचालन श्रीसंघ मंत्री अजीत नाहर ने किय्या व आज 9 उपवास के तीन तपस्वियों का बहुमान किया गया।
Don`t copy text!