Invalid slider ID or alias.

चित्तौड़गढ़ में 10 दिसम्बर को प्रधान प्रमुख के चुनाव के दौरान यातायात व्यवस्था को लेकर जारी की गाइडलाइन

वीरधरा न्यूज़ । चित्तौड़गढ़ @ डेस्क।

यातायात शाखा कार्यलय चित्तौड़गढ़ द्वारा गाइडलाइन जारी कर बताया कि दिनांक 10 दिसम्बर को जिला प्रमुख एवं प्रधान के चुनाव के दौरान यातायात आवागमन व्यवस्था निम्न प्रकार से किया जावेगा।
भीलवाडा की तरफ से आने वाले भारी वाहन (रोडवेज बस, ट्रक ,टेक्टर प्राईवेट बस इत्यादि) जो शहर की तरफ जाने वाले वाहन शंभु पेट्रोल पम्प से कीर खेडा होते हुए कुकडा रिसोर्ट से कोतवाली रोडवेज बस स्टेण्ड की तरफ आयेगे। इसी प्रकार शहर से भीलवाडा कपासन की तरफ जाने वाले सभी प्रकार के वाहन (रोडवेज बस,ट्रक ,टेक्टर प्राईवेट बस कार, मोटर साईकिल इत्यादि) कुकडा रिसोर्ट होते हुए शंभु पेटोल पम्प की तरफ जायेगें । भीलवाडा की तरफ से आने वाले भारी वाहन जो निम्बाहैड़ा ,नीमच ,उदयपुर की तरफ जाना है वे वाहन शंभु पेट्रोल पम्प से पुलिस लाईन बाईपास होते हुए प्रताप सर्कल की तरफ जायेगे एवं इसी प्रकार निम्बाहैड़ा ,नीमच ,उदयपुर की तरफ से आने वाले वाहन जो कपासन , भीलवाडा की तरफ जाने वाले वाहन प्रताप सर्कल से पुलिस लाईन बाईपास रोड होते हुए शंभु पट्रोल पम्प की तरफ जायेगें।
प्रताप सर्कल से शहर में आने वाहन रोडवेज बस, प्राईवेट बस ओर छोटे वाहन जिनको शहर व बस्सी की तरफ जाना वे वाहन ओवर ब्रीज उतर कर एस बी आई बैंक के सामने लगे बेरीकेटस से घुमकर रेल्वे फाटक होते हुए नई पुलीया होकर शहर व बस्सी की तरफ जायेंगें एवं रोडवेज बसे रेल्वे फाटक से नई पुलीया रोड़ पर्ल हॉस्पीटल से नगर पालीका कोलोनी होते हुए रोडवेज स्टेण्ड की तरफ जायेगें एवं रोडवेज स्टेण्ड की तरफ से आने वाले वाहन जिनको उदयपुर , निम्बाहैडा , नीमच की तरफ जाना है वे वाहन जो रोडवेज स्टेण्ड से नगर पालीका कोलोनी व नई पुलीया की तरफ से आने वाहन रेल्वे फाटक से छोटे वाहन अण्डर ब्रीज होते हुए प्रताप सर्कल एवं भारी वाहन एस बी आई बैक के सामने बेरीकेटस से घुमकर ओवरब्रिज होते हुए प्रताप सर्कल की तरफ जायेगे ।
कोतवाली से कलेक्ट्री की तरफ सभी प्रकार के वाहनो का प्रवेश निषेघ रहेगा एवं शास्त्रीनगर चौराहा से लेकर एस बी आई बैक तक कलेक्ट्री की तरफ वाली रोड़ पर सभी प्रकार के वाहनो का प्रवेश निषेध रहेगा।

Don`t copy text!