Invalid slider ID or alias.

बनेड़ा-कल से शुरू होगा पांच दिवसीय विष्णु महायज्ञ, पहले दिन कलश यात्रा का आयोजन।

वीरधरा न्यूज़।बनेड़ा@ श्री दिनेश कुमार सुवालका भटेड़ा।

भीलवाड़ा/बनेड़ा। क्षेत्र के भटेड़ा गांव में श्री देवनारायण मंदिर पर कलश स्थापना शिव परिवार प्राण प्रतिष्ठा व माता साडू और सवाई भोज की मूर्ति स्थापना के लिए श्री श्री 108 श्री रामेश्वर दास जी महाराज (श्री नृसिंह द्वारा खामोर) की अध्यक्षता तथा श्री श्री 108 श्री राम प्रिय दास जी महाराज (वृंदावन) व सवाई भोज आसींद के महंत श्री श्री 108 श्री सुरेश दास जी महाराज के सानिध्य में कल से नव कुंडात्मक पांच दिवसीय विष्णु महायज्ञ शुरू होगा। पहले दिन आसपास के गांवों से 101 प्रभात फेरियों का महासंगम होगा। और गांव में कलश यात्रा निकाली जाएगी। विष्णु महायज्ञ के लिए सात दिवसीय ज्ञान महायज्ञ शनिवार को शुरू हुआ। जिसमें श्रीमद् भागवत कथा के दूसरे दिन कथावाचक पंडित आनंद व्यास कृपा शास्त्री ने शुकदेव जी महाराज के जन्म की कथा, सृष्टि वर्णन, प्रियव्रत की कथा, ध्रुव चरित्र की कथा का वाचन किया। साथ ही इन कथाओं से मनुष्य को मिलने वाली प्रेरणाओं के बारे में बताया है। साथ ही रात्रि काल में रामलीला के मंचन टीम द्वारा मुनि नारद की लीलाओं का मंचन किया गया।

Don`t copy text!