वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़
चित्तौड़गढ़-उदयपुर मार्ग पर बोजुंदा के निकट आधी रात बाद पीपीई किट पहनकर आए चोरों ने टाइल्स के एक शोरूम में चोरी का प्रयास किया, लेकिन सफल नहीं हो पाए। आरोपी शोरूम में लगे सीसीटीवी कैमरे में केद हो गए।
जानकारी के अनुसार बोजुंदा से पहले पाज्या बावजी स्थल के पास स्थित जवाहर नगर निवासी राजेश पुत्र प्रहलाद राय हेडा का राज इटरप्राइजेज के नाम से टाइल्स का शोरूम है। सुबह राजेश शोरूम पहुंचा तो वहां शटर अंट लगाकर तीन-चार इंच ऊंचा किया हुआ था। राजेश ने शटर खोलकर अन्दर जाकर देखा तो वहां सबकुछ सही सलामत मिला। शोरूम में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाले तो रात्रि 12.48 बजे से लेकर 3 बजे तक दो नकाबपोश दिखाई दिए, इनमें से एक ने पीपीई किट पहना हुआ था। दोनों आरोपी चोरी का प्रयास करते हुए दिखाई दिए, लेकिन वह शोरूम में चोरी की वारदात को अंजाम देने में सफल नहीं हो पाए। गुरूवार को सुबह इस संबंध में सदर थाने में रिपोर्ट दी गई है। पुलिस को सीसीटीवी के फुटेज भी सौपे गए है। पुलिस ने फुटेज के आधार पर आरोपियों के बारे में पता लगाने के प्रयास शुरू किए हैं।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.

Prev Post