Invalid slider ID or alias.

डुंगला-खाद की कमी से परेशान किसानों ने किया रोड जाम, प्रशासन के प्रति जताई नाराजगी मौके पर पहुंची पुलिस कराया खाद वितरण।

वीरधरा न्यूज़।डूंगला @ श्री पवन अग्रवाल।
डूंगला।कस्बे में खाद की किल्लत से परेशान किसानों ने बुधवार को मगलवाड-कानोड रोड को जाम किया। जानकारी में किसानो ने बताया कि किसान के लिए रबी फसल की फसल पिलाई का पिक समय है । ऐसे में पिलाई के साथ सबसे जरूरी यूरिया खाद है लेकिन यूरिया खाद की भारी किल्लत बनी हुई है। किसान को खाद नहीं मिल रहा है। किसान इस बात से परेशान है। लाइन में लगना और फिर खाद का नहीं मिलना इसको लेकर किसानों में रोष व्याप्त देखा गया। और आखिरकार किसान का गुस्सा फुटा और खाद को लेकर बुधवार को सड़क पर उतर गए। वही जानकारी में सामने आया कि कस्बे में सवेरे 6:00 बजे से रासायनिक खाद के लिए एक निजी वितरक की दुकान के सामने खाद खरीदने वाले कृषकों की लाइनें लगनी शुरू हो गई । कृषि विभाग के एएओ मुकेश मेहता अपने कार्मिकों के साथ खड़े रहे , तथा यूरिया का वितरण शुरू करवाया तथा करीब आधा घंटा खाद वितरण हुआ। किसानों को एक एक बैग वितरण की वजह से किसानों ने हुल्लड़ मचाया। इस पर कृषि विभाग के कर्मचारियों ने पुलिस विभाग को फोन किया। पुलिस विभाग के कार्मिक मौके पर पहुंचे। तथा किसानों को समझा- बुझाकर शांत किया तथा खाद का वितरण शुरू करवाया । इससे पूर्व हुल्लड़ होने से खाद विक्रेता ने दुकान बंद करदी। पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंचा तथा खाद विक्रेता ने पुलिस जाते में रहते हुए खाद का वितरण किया ।

Don`t copy text!