पत्रकार श्री पवन अग्रवाल की रिपोर्ट
चिकारडा
डूंगला उपखंड क्षेत्र में गोवर्धन पूजा के अवसर पर महिलाओं द्वारा अपने अपने घरों के बाहर गोबर के गोवर्धन बनाकर उसकी पूजा अर्चना की गई जानकारी में निशा देवी द्वारा बताया गया कि इस पर्व के अवसर पर गोबर के गोवर्धन बनाकर श्रंगार किया गया तथा कोरोना कॉल के चलते गोर्वधन को भी मास्क पहनाने के साथ सेनेटाइजर की बोतल भी पास में रखी गई साथ ही पूजा अर्चना की गई वही भोग चढ़ाया गया इस बार की खास बात यह रही कि कोरोना के चलते महिलाओं ने सामाजिक दूरी बनाते हुए पुजा की । पूजा में सवेरे मूहर्त देख कर अपने अपने घरों के बहार या समुह में एक साथ गोबर के गोवर्धन बनाने का कार्य करते हुए पूजा में लीन दिखाई दी। गोवर्धन पूजा कर कोरोना से मुक्ति के साथ परिवार तथा क्षेत्र की खुशाली की कामना की । कास्तकारों के द्वारा अपने मवेशियों को नहलाकर मेहंदी रंग रोगन किया गया वही गोधूलिक वेला के साथ रात्रि में बेलो गाय के साथ अन्य पशुओं की पूजा की गई । इस मौके पर बेलो को पटाखों से भड़काया जाता है लेकिन कोरोना के चलते पटाखों पर बेन होने से कास्तकारों को पूजा कर ही संतोष करना पड़ा ।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.
