Invalid slider ID or alias.

चित्तौड़गढ़-सूचना एवं प्रौद्योगिकी संचार विभाग के वीसी कक्ष में आमजन में अल्पसंख्यक योजनाओं की जानकारी विषय पर वीसी सम्पन्न।

वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़। अल्पसंख्यक वर्ग हेतु राजस्थान सरकार द्वारा संचालित विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं के व्यापक प्रचार प्रसार बाबत् ’’आमजन में अल्पसंख्यक योजनाओं की जानकारी’’ विषय पर वीडियो कॉन्फ्रेंस जिला कलक्टर की अध्यक्षता एवं जिला पुलिस अधिक्षक के विशिष्ट आतिथ्य में शनिवार को सूचना एवं प्रौद्योगिकी संचार विभाग के वीसी कक्ष में आयोजित हुई।
जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी मंजूर खाँ पठान ने बताया कि झूला कलक्टर के निर्देश पर आयोजित इस वीडियो कांफ्रेंस में जिला चित्तौड़गढ़ की सभी पंचायतों से अल्पसंख्यक वर्ग के गणमान्य नागरिक सम्मिलित हुए। आयोजित वीडियो कॉन्फ्रेंस में सर्वप्रथम मंजूर खाँ पठान द्वारा विभाग का परिचय देते हुए एम्नेस्टी योजना की जानकारी प्रदान की। तत्पश्चात अल्पसंख्यक ऋण प्रभारी हिम्मत सिंह भाटी द्वारा ऋण योजना, छात्रवृति एवं मदरसा प्रभारी मोहसिन खान द्वारा अल्पसंख्यक छात्रवृति योजना की जानकारी साझा की गई।
सामाजिक कार्यकर्ता जाकिर हुसैन व हाजी उस्मान खाँ सावा ने अल्पसंख्यक वर्ग से सम्बन्धित अपने सुझाव व समास्याए जिला कलक्टर के समक्ष प्रस्तुत की, जिस पर जिला कलक्टर द्वारा समस्याओं के निराकरण का आश्वासन दिया गया।
अंजुमन मिल्लते इस्मालियॉ संस्थान, चित्तौड़गढ़ की जानिब से अल्पसंख्यक कल्याणकारी योजनाओं के फ्लेक्स बनवा कर जिले में सभी सार्वजनिक स्थलो पर लगाए जाएंगे। वीडियो कांफ्रेंस में पूर्व जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी लियाकत अली शोरगर, सामाजिक कार्यकर्ता जाकिर हुसैन, अंजुमन ऑफिस सेक्रेट्री मोहम्मद मुर्तजा इस्माईल मंसूरी, एडवोकेट मुबारिक मंसूरी, अंजुमन संस्थान सेक्रेट्री फैज मोहम्मद, नायाब सदर जुल्फिकार मुल्तानी, सावा पूर्व सरपंच हाजी उस्मान खान, सामाजसेवी आशिष सिसोदिया, अयान खान, सिदिक नूरी, सलीम अशरफी, सहित अंजुमन प्रवक्ता आवेश अख्तर कूका, मुर्तजा सहित जिला चित्तौड़गढ़ की पंचायतों से अल्पसंख्यक वर्ग के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
अंत में जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी मंजूर खाँ पठान ने वीसी में सम्मिलित सभी महानुभावों का अभार व्यक्त किया।
Don`t copy text!