Invalid slider ID or alias.

लिपिक भर्ती के लिए शुल्क जमा का आज आखिरी मौका, इस फॉर्मेट से करें अप्लाई

जयपुर
राजस्थान हाईकोर्ट में लिपिक और कनिष्ठ सहायक के 1760 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन का आज अंतिम दिन है। यह भर्ती र्क्लक, जूनियर असिस्टेंट और जूनियर ज्यूडिशियल असिस्टेंट के पदों को भरने के लिए निकाली गई है।

Rajasthan High Court Bharti 2020: राजस्थान हाईकोर्ट में लिपिक और कनिष्ठ सहायक के 1760 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन का आज अंतिम दिन है। यह भर्ती र्क्लक, जूनियर असिस्टेंट और जूनियर ज्यूडिशियल असिस्टेंट के पदों को भरने के लिए निकाली गई है। इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया 1 अक्टूबर से शुरू हो चुकी है और आज 1 नवंबर शाम 5 बजे अंतिम तिथि है।
Rajasthan High Court Bharti 2020 आवेदन करने के लिए यहां क्लिक करें
रिक्तियों का विवरण
कुल पदों की संख्या -1760 पद
र्क्लक- 1127 पद
जूनियर असिस्टेंट- 367 पद
जूनियर असिस्टेंट -268 पद
इस फॉर्मेट से करें अप्लाई
सबसे पहले उम्मीदवार फोटो और हस्ताक्षर 25 Kb से कम साइज में स्कैन करके रख लें। सभी दसवीं से स्नातक की अंकतालिका भी अपने पास रखें। राजस्थान हाई कोर्ट की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। यहां रिक्रूटमेंट सेक्शन पर क्लिक करें। आगे की टैब में भर्ती से संबंधित लिंक पर क्लिक करें। आगे की टैब में अप्लाई ऑनलाइन पर क्लिक करें। यहां मांगी गई जानकारी भरकर रजिस्ट्रेशन करें और फिर आईडी पासवर्ड के जरिए लॉगिन करें। लॉगिन करने के बाद एप्लीकेशन का चरण पूरा करें। आगे के चरण में शुल्क का भुगतान करें। सबसे लास्ट चरण है आवेदन का प्रिंट लेना। सभी चरणों को पूरा करने के लिए निर्धारित समय दिया जा रहा है।
हालांकि इसके पहले कोर्ट ने कोरोना वायरस (COVID-19) प्रकोप बढ़ने की वजह से राजस्थान हाईकोर्ट ने विभिन्न पदों पर होने वाली भर्तियां स्थगित कर दी थी। राजस्थान हाईकोर्ट भर्ती की ओर से निकाली गई भर्तियों पर उम्मीदवारों का सेलेक्शन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा।
शैक्षणिक योग्यता Govt Jobs In Rajasthan
उम्मीदवार का मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट होना चाहिए। इसके अलावा कैंड्डीटे्स को कंप्यूटर की बेसिक नॉलेज भी होनी चाहिए।
महत्वपूर्ण तिथियां
ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू होने की तिथि – 01 अक्टूबर 2020
आवेदन की अंतिम तिथि – 01 नवंबर 2020
शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि – 02 नवंबर 2020 है
आयु सीमा
उम्मीदवार की आयु 18 से 40 साल के बीच होनी चाहिए।
आवेदन शुल्क
सामान्य, ओबीसी के उम्मीदवारों को कुल 500 रुपये का शुल्क देना होगा। वहीं अन्य कैंड्डीटे्स को 350 रुपये का शुल्क देना होगा। इसके अलावा ज्यादा जानकारी के लिए आवेदक ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

Don`t copy text!