राजस्थान में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए सरकार ने 10 मई से 24 मई तक संपूर्ण लॉकडाउन लगा दिया है। वहीं, लॉकडाउन की घोषणा होते ही शहर के बाजारों में खरीददारी करने वालो की भीड़ उमड़ पड़ी। एक साथ सैकड़ों लोग बाजार में उमड़ पड़े। इससे सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ते देखी गई। इस दौरान पूरे बाजार में कहीं भी प्रशासन मुस्तेद नहीं दिखा। लोग कोरोना संक्रमण के प्रति लापरवाह दिखे।
आपको बता दें कि लॉकडाउन की घोषणा होते ही चित्तौड़गढ़ शहर के, सब्जी मंडी, गोल प्याऊ, सुभाष चौक, राणा सांगा बाजार, बूंदी रोड सहित विभिन्न बाजारों में किराणा, फल, सब्जी व अन्य सामान के खरीददारों की भीड़ उमड़ पड़ी।