Invalid slider ID or alias.

नई आबादी में पेयजल सप्लाई गड़बड़ाने से परेशानी।

वीरधरा न्यूज़।पारसोली@ श्री तरुण सिह।

पारसोली।कस्बे के नई आबादी में पानी की सप्लाई ठीक तरह नहीं होने से नई आबादी वासियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। नई आबादी वासी दूर-दूर से पानी लाने को मजबूर हो रहे है। मोहल्ले वासियों का कहना है की पानी कभी नही आता है और कभी आता है तो 20-30 मिनट आता है। जिसमे भी पानी तेज नही आता है। जिससे पूरा पानी नही भर पाते है व पानी धीरे- धीरे आने से पीने का पानी भी इधर-उधर भटक कर लाना पड़ रहा है। नई आबादी में सुबह 6 बजे नलों में पानी आता है और 20-30 मिनट में वापस चले जाते है। आधी नई आबादी में पानी सही से आता है और आधी नई आबादी में नही आता है। पानी सप्लाई करने में भेदभाव से नई आबादी के लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सुबह उठते ही उनको पानी के लिए मशक्कत करनी पड़ती है। सुबह उठते ही लोगों ने पानी के लिए कुओं और बोरिंग से पानी का इंतजाम करते है। क्षेत्रीय एईएन विनोद नायक ने बताया था कि 10 दिनों में एक और ट्यूबवेल लगाने के बाद कस्बे में आ रही पानी की किल्लत से छुटकारा मिल जाएगा परन्तु 10दिन होने के बावजूद नई आबादी में ट्यूबवेल अभी तक नही लगी। क्षेत्रीय जेईएन के फोन लगाकर पानी की समस्या के बारे में पूछा तो उन्होंने असंतुष्ट जवाब देकर फोन बंद कर दिया। क्षेत्रीय अधिकारियों के फोन बंद कर देने से लोगो में रोष व्याप्त है। नई आबादी वासियों ने बताया की अगर पानी की समस्या का समाधान जल्द से जल्द नही हुआ तो विरोध प्रदर्शन करेंगे।
Don`t copy text!