Invalid slider ID or alias.

उप स्वास्थ्य केंद्र अडाना पर कोविड वैक्सीनेशन हुआ।

वीरधरा न्यूज़।राशमी@ श्री मनोहर शर्मा


राशमी। क्षैत्र के उपस्वास्थ्य केंद्र अड़ाना में बुधवार को कोविड-19 टीकाकरण अभियान में ग्राम पंचायत क्षैत्र के 210 लोगों को कोविड टीका लगाया गया गांव के लोगों ने टीकाकरण में बड़े जोश के साथ हिस्सा लिया । आज अड़ाना उप स्वास्थ्य केंद्र का माहौल चुनावी माहौल जैसा था लोग अपने साधनों पर तथा कारों में बैठ बैठ कर आ रहे थे चिकित्सा विभाग के साथ-साथ शिक्षा विभाग के अशोक कुमार गौड़ पुष्कर अहिर, नारायण लाल तेली , रिंकू माली , विद्या प्रजापत , लाली जोशी , लीलाराम , मीना, हुमंत मीना , रोशन लाल यादव, मदन लाल अहीर, फोज सिंह चौहान , नारायण लाल जाट , रामेश्वर लाल अहीर , रतन लाल , हंसा गुजर, सत्य नारायण वर्मा की टीम ने भी लोगों को स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाने तक कार्य किया । अडाना राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य शिव सिंह चौहान ने बताया कि विद्यालय के स्टाफ ने घर घर से 60 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को केंद्र पर पहुंचाने का कार्य किया डिंडोली स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर साहब श्री गजानंद सैनी जी एएनएम विद्या टेलर एवं ममता मेघवाल राघवेंद्र ने टीकाकरण कार्य में सहयोग किया साथ ही आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहायिका एवं आशासयोगिनी ने भी टीकाकरण कार्य करवाने में सहयोग किया ।

Don`t copy text!