Invalid slider ID or alias.

पंचायत समिति की बैठक, महिला सरपंचों की जगह उनके प्रतिनिधियों ने लिया बैठक में हिस्सा कई मुद्दे भी उठाएं।

वीरधरा न्यूज़।राशमी@ श्री मनोहर शर्मा।

राशमी। यहां पंचायत समिति सभागार में बुधवार को प्रधान दिनेश बुनकर की अध्यक्षता एवं विधायक अर्जुनलाल जीनगर के मुख्य आतिथ्य में आयोजित साधारण सभा की बैठक में पेयजल, बिजली, सड़क के मुद्दे छाए रहें। बैठक में पंचायत समिति एवं ग्राम पंचायतों का वर्ष 2021-22 का अनुमानित बजट पारित किया गया। राशमी सरपंच बंशी लाल रेगर ने पेयजल का मुद्दा उठाते हुए कस्बे में सप्लाई हो रहे फ्लोराइड युक्त पानी की जगह बनास नदी पर बने कुएं से पानी की सप्लाई देने की मांग की। रेगर ने पंचायत समिति चौराहे से ताका जी बावजी तक सड़क निर्माण की भी मांग की। रेगर ने बोर्ड परीक्षाओं को ध्यान में रखते हुए कोविड-19 कार्यक्रम में व्याख्याताओं की ड्यूटी की जगह अन्य कर्मचारियों की ड्यूटी पर लगाने की मांग की। भीमगढ़ सरपंच गणेश लाल पूर्बिया ने सार्वजनिक नलकूपों के बिल अधिक आने का मुद्दा उठाया।भालोटा की खेड़ी सरपंच भैरु लाल गुर्जर ने खराब हैंडपंपों को दुरुस्त करवाने की मांग की। बैठक में सरपंचों ने ग्रेवल कार्य में आ रही परेशानियों का मुद्दा उठाया। जिस पर उपखंड अधिकारी सुनील शर्मा ने कहा कि इस का व्यवसायिक उपयोग नहीं हो सकता। नेवरिया से पंचायत समिति सदस्य पुष्पा बेरवा की जगह उनके पति आनंद बेरवा ने बैठक में हिस्सा लेते हुए पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए 3 माह पूर्व गायब हुई नाबालिग छात्रा को अभी तक दस्तियाब नहीं करने रोष जाहिर किया। बैरवा ने नेवरिया-जवासिया सड़क निर्माण की मांग की। बैरवा ने भ्रष्टाचार के खिलाफ मुद्धा उठाया बैरवा ने नेवरिया पंचायत के सहायक सचिव संविदाकर्मी गणेशीलाल तैली पर पंचायत में व्यापक तौर पर किए जा रहे भ्रष्टाचार का आरोप लगाया बैरवा ने कहा कि सहायक सचिव द्वारा पीएम आवास योजना के तहत सुविधा शुल्क के नाम पर लाभार्थियों से हजारों रुपए वसूले जा रहे हैं । तैली ने 50 हजार रुपए लाभार्थी नाराणी पत्नी रामचन्द्र माली से,आशा पत्नी हीरा सालवी से 15 हजार, प्रेमी पत्नी देवीलाल रेगर से 5 हजार, प्रेमी पत्नी घासी सालवी से 20 हजार, लुकडी के हीरा पिता गोकल बैरवा से 20 हजार रुपए ले लिए बैरवा ने सहायक सचिव के विरुद्ध कार्यवाही कर लाभार्थियों से गलत रूप से वसुले रूपए पुनः दिलाने की मांग की । प्रधान दिनेश बुनकर ने गौरव पथ की मिसिंग लिंक सड़कों का शीघ्र निर्माण करवाने की मांग करते हुए विद्युत विभाग द्वारा काटे जा रहे कृषि कनेक्शनों को रुकवाने की मांग की। बैठक को संबोधित करते हुए विधायक जीनगर ने नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों से सरकार की योजनाओं को आमजन तक पहुंचाने की अपील की साथ ही अधिकारियों को निर्देश दिया कि गरीब शोषित वंचित तक योजनाओं का लाभ पहुंचाएं। बैठक के प्रारंभ में नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों सहित अधिकारियों का परिचय किया गया। बैठक में सरपंच संघ अध्यक्ष नारायण लाल अहीर,सरपंच रतन लाल जाट,संजय सुखवाल,नंदराम खटीक,मिट्ठू लाल सालवी,पंचायत समिति सदस्य चम्पा लाल भील, भेरूलाल खटीक,गिरिराज सिंह, अंजना देवी गेलड़ा,भगवानी व्यास, विकास अधिकारी प्रदीप कुमार इनानिया सहित अधिकारी एंव कर्मचारी उपस्थित थे। बैठक में सभी जनप्रतिनिधियों का स्वागत किया गया आभार प्रधान दिनेश बुनकर ने व्यक्त किया।

Don`t copy text!