Invalid slider ID or alias.

गुजरात के 8 शहरों में स्‍कूल कॉलेज की परीक्षाएं निरस्‍त, कर्फ्यू बढ़ा, सीमाएं सील

वीरधरा न्यूज़।अहमदाबाद(गुजरात)@ श्री प्रहलाद शिशोदिया।


अहमदाबाद।गुजरात में कोरोना संक्रमण के बढते मामलों को देखते हुए सरकार ने 8 बडे शहरों में 10 अप्रेल तक स्‍कूल कॉलेज, विवि बंद कर परीक्षाएं रद्द कर दी हैं। अहमदाबाद व सूरत में सार्वजनिक बस सेवा, गार्डन, जिम, जू आदि को बंद करने कर्फ्यू की अवधि बढा दी है। मुख्‍यमंत्री ने राज्‍य में लॉकडाउन से साफ इनकार किया लेकिन राज्‍य की सीमाओं को सील कर दिया गया है। गांधीनगर में मुख्‍यमंत्री विजय रुपाणी ने बताया कि राज्‍य में हाल डेढ लाख टीकाकरण किया जा रहा है जिसे 3 लाख प्रतिदिन तक बढाया जाएगा। अहमदाबाद में साइंस सिटी में मास टीकाकरण की व्‍यवस्‍था की गई है। मुख्‍यमंत्री ने कहा कि कोरोना संक्रमण के मामले घटते ही लोगों ने लापरवाही शुरु कर दी, जिससे अचानक कोरोना फैलने लगा है। राजस्‍थान, महाराष्‍ट्र व मध्‍यप्रदेश की सीमाओं को सील कर दिया गया है। कोविड-19 निगेटिव रिपोर्ट साथ होने पर ही राज्‍य में प्रवेश दिया जाएगा साथ ही सीमा पर तापमान मापकर ही प्रवेश दिया जाएगा। अहमदाबाद व सूरत में सार्वजनिक बस सेवा, गार्डन, जिम, जू आदि को आगामी सूचना तक बंद कर दिया गया है। राज्‍य में रात्रि कर्फ्यू को रात 10 से सुबह 6 बजे तक कर दिया है, पहले यह रात 12 से 6 बजे तक था। बाजार व मॉल खुले रहेंगे लेकिन पुलिस इनकी तथा चाय -पान की दुकानों की निगरानी करेगी।
शनि- रवि मॉल मल्‍टीप्‍लेक्‍स बंद
अहमदाबाद में शनिवार व रविवार को मॉल, सिनेमाघर व मल्‍टीप्‍लेक्‍स बंद रखने का निर्णय किया है। कोरोना संक्रमण की समीक्षा के लिए राज्‍य सरकार के अतिरिक्‍त मुख्‍य सचिव डॉ राजीव गुप्‍ता की अध्‍यक्षता में अहमदाबाद महानगर पालिका के आयुक्‍त मुकेश कुमार व अन्‍य अधिकारियों की बैठक हुई जिसमें अहमदाबाद में कर्फ्यू रात को 9 बजे से सुबह 6 बजे तक कर दिया गया है।

Don`t copy text!