Invalid slider ID or alias.

रीट की परीक्षा महावीर जयंती के दिन आयोजित नही की जाने के लिए सांसद जोशी ने शिक्षा मंत्री को लिखा पत्र।

वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@ डेस्क।

चित्तौड़गढ़। सांसद सी पी जोशी ने राजस्थान के शिक्षा मंत्री गोविन्द सिंह डोटासरा को पत्र लिखकर मांग की कि महावीर जयन्ती के दिन रीट-2021 की परीक्षा के आयोजन को नहीं करवाया जाये। पत्र में कहा कि राजस्थान सरकार के द्वारा आगामी 25 अप्रेल 2021 को राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा ( रीट-2021) का आयोजन किया जाना हैं, लेकिन इसी दिवस यानि 25 अप्रेल को जैन समाज के आराध्य देव भगवान महावीर स्वामी का जन्मदिन जिसको महावीर जयन्ती के रूप में राजस्थान ही नही विश्व भर में मनाया जाता है। यह जैन समाज का सबसे बड़ा पर्व भी है। यह सदैव परम्परा रही हैं की किसी पर्व के दिन किसी भी परीक्षा का आयोजन नही किया जाता हैं, लेकिन राजस्थान सरकार ने इस पावन पर्व महावीर जयन्ती के दिन ही राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा ( रीट-2021) को आयोजित करने की 25 अप्रेल को तय किया। पर्व के दिन परीक्षा के आयोजन से जैन समाज ही नही अपितु भगवान महावीर को अपना आराध्य मानने वाले तथा भगवान महावीर के बताये मार्ग पर चलने वाले इस परीक्षा में भाग लेने से वंचित रह सकते हैं, या वो परीक्षा देने जायें तो साल में एक बार आने वाले इस पर्व को मनाने से वंचित रह सकते है। अतः इस संबध में मेरा आपसे अनुरोध हैं की जनभावना तथा आस्था को ध्यान में रखते हुये राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा ( रीट-2021) को महावीर जयन्ती के दिन आयोजित न करवा इसे किसी अन्य दिन आयोजित करने का कष्ट करावें।

Don`t copy text!