Invalid slider ID or alias.

चित्तौड़गढ़ में हुए दर्दनाक हादसे में 3 की मौत, 4 को उदयपुर रेफर किया।

वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@ डेस्क


चित्तौड़गढ़। गुरुवार एवं शुक्रवार की मध्यरात्रि करीब 3:15 बजे चित्तौड़गढ़ सदर थाना क्षेत्र स्थित मीठा राम जी का खेड़ा में गुरुद्वारे के समीप एक मकान में गैस की टंकी फटने से हुए हादसे में 3 लोगों की मृत्यु हो गई, जबकि 4 अन्य घायलों को उदयपुर रेफर किया गया। सदर थाना अधिकारी दर्शन सिंह द्वारा बताया गया कि रात्रि करीब 3:15 बजे पुलिस कंट्रोल रूम के द्वारा उक्त घटना की सूचना मिलने पर पुलिस जाब्ता ने मौके पर पहुंच दमकल कर्मियों एवं पड़ोसियों की मदद से आग पर काबू पाया।

सदर थाना अधिकारी ने बताया कि प्रताप नगर गुरुद्वारे के समीप स्थित पुरुषोत्तम लाल भांबी के मकान में लगी आग के कारण छत की पटिया गिर जाने से पट्टियों के नीचे घर में सो रहे सभी लोग दब गए, जिसमें पट्टियों को हटाकर नीचे दबे 7 लोगों को बाहर निकाल कर एंबुलेंस की सहायता से सांवलियाजी हॉस्पिटल पहुंचाया गया एवं उच्च अधिकारियों को इस संबंध में सूचना दी गई। श्री सांवलियाजी चिकित्सालय में उपस्थित चिकित्सक द्वारा जांच करने पर पुरुषोत्तम पिता हीरालाल गांधी उम्र 40 साल श्रीमती संजनी पत्नी हीरालाल उम्र 60 साल श्रीमती जमुना बाई पत्नी पुरुषोत्तम भांबी उम्र 38 साल को मृत घोषित कर दिया गया, वहीं हादसे में गंभीर घायल भूमि पुत्री को पुरषोत्तम भाम्भी उम्र 11 साल, जयदीप पिता पुरुषोत्तम भांबी उम्र 17 साल, उमेश पिता हीरालाल भांबी उम्र 22 साल एवं सूरज पिता अशोक भाम्बी उम्र 18 साल को प्राथमिक उपचार के इलाज हेतु उदयपुर रेफर किया गया। घटनास्थल से एफएसएल शाखा द्वारा साक्ष्य एकत्रित करने के लिए घटनास्थल को सुरक्षित रखने हेतु सदर थाना पुलिस के कांस्टेबल प्रभुलाल को नियुक्त किया गया। घटना के संबंध में प्रार्थी जगदीश पिता हीरालाल ने उपस्थित होकर थाने में रिपोर्ट पेश की, जिस पर प्रकरण दर्ज कर जांच आरंभ की गई है।

Don`t copy text!