एटीबीएफ के प्रदेश में सबसे बड़े महिला रक्तदान शिविर में 400 से अधिक महिलाओ ने करवाया पंजीयन, कलक्टर एसपी उपस्थित रहकर करेंगे उत्साहवर्धन।
वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@ डेस्क।
जहां महिलाएं हर क्षेत्र में आगे बढ़ती जा रहे हैं वही शूरवीरों की नगरी चित्तौड़गढ़ और निंबाहेड़ा में रक्तदान के क्षेत्र में एटीबीएफ संस्थान के माध्यम से मातृशक्ति एक नया इतिहास रचने जा रही है।
वैसे तो चित्तौड़गढ़ के साथ-साथ देश भर में रक्तदान के क्षेत्र में पिछले 6 वर्षों से कार्य कर रही आचार्य श्री तुलसी ब्लड फाउंडेशन संस्थान कहीं रिकॉर्ड अपने नाम कर चुकी है लेकिन इस बार अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस 8 मार्च को एक नया कीर्तिमान चित्तौड़गढ़ जिले में स्थापित होने जा रहा है।
एटीबीएफ के संस्थापक सुनील ढ़ीलिवाल ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में 8 मार्च को आचार्य श्री तुलसी ब्लड फाउंडेशन “एटीबीएफ” की महिला शक्ति द्वारा चित्तौड़गढ़ ओर निम्बाहेड़ा में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। संस्थापक ढ़ीलिवाल ने बताया कि 8 मार्च अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर जिले में 2 विशाल महिला रक्तदान शिविर का आयोजन होगा। जिसमे पहला शिविर चित्तौड़गढ़ शहर के खरडिया महादेव मंदिर परिसर में व दूसरा शिविर निम्बाहेड़ा के श्री महर्षि गौतमाश्रम संस्थान आदर्श कॉलोनी में होगा।
एटीबीएफ जिलाध्यक्ष ओम जैन शंभूपुरा ने बताया कि इससे पहले भी गत महिला दिवस पर एटीबीएफ के द्वारा ही महिला शिविर का आयोजन हुआ था जिसमे भी महिला रक्तवीरांगनाओ ने बढ़चढ़ कर भाग लिया था और अभी भी जो शिविर आयोजित होने जा रहा और जिस तरह से मातृशक्ति साहस और जज्बे के साथ आगे आ रही उससे यह कहना अतिश्योक्ति नही होगी कि यह शिविर ना सिर्फ जिले या प्रदेश का बल्कि देश मे भी प्रथम स्थान पर हो सकता है। जहा संस्थान की महिला शक्ति रक्तदान कर रक्त क्रांति का एक अनूठा उदाहरण पेश करेंगी, ओर यह शिविर अपने आप मे एक नया कीर्तिमान होगा। इसके लिए पूरी एटीबीएफ टीम दिन रात मेहनत करते हुए महिलाओं से सम्पर्क करते हुए रक्तदान करने वाली महिला शक्ति का नाम सूचीबद्ध कर रही है। इस कार्य में युवा टीम के साथ साथ मे महिला शक्ति ने भी संकल्प लिया कि वे इस कैंप में सर्वाधिक रक्तदान करा अधिक से अधिक रक्त संग्रहन कराने का सफलतम प्रयास करेंगी।
एटीबीएफ महिला जिलाध्यक्ष वर्षा कृपलानी ने बताया कि रक्तदान के लिए अभी तक जिलेभर में हर समाज संघठन कि 400 से अधिक महिलाओं ने पंजीयन करवाया है।
और निरंतर पंजीयन का क्रम जारी है
निम्बाहेड़ा महिला नगर अध्यक्षा ज्योत्सना विरवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि शिविर में रक्तदान करने वाली महिलाओं को सम्मान पत्र व पारितोषिक देकर सम्मानित किया जाएगा। रक्त क्रांति के इस पुनीत कार्य के सफलतम आयोजन व नये कीर्तिमान स्थापित करने हेतु एटीबीएफ की पूरी टीम लगन व मेहनत से कार्यो में जुटी हुई है।
चित्तोड़ महिला नगर अध्यक्षा पूर्णिमा मेहता ने बताया कि इस शिविर में मातृशक्ति के उत्साहवर्धन हेतु जिला कलेक्टर केके शर्मा, जिला पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव व एसके राठौड़ जेके सीमेंट व मीना चोरडिया सहित अन्य कई अधिकारी मौजूद रहेंगे।