Invalid slider ID or alias.

भोईखेड़ा स्कूल में निबंध प्रतियोगिता आयोजित।

वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@ डेस्क।

प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि परियोजना द्वारा राजकीय माध्यमिक विद्यालय भोईखेड़ा में जन औषधि दिवस से पूर्व राष्ट्रीय जैन माइनॉरिटी ऑर्गेनाइजेशन के प्रदेश महामंत्री सुधीर जैन के मुख्य आतिथ्य में निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर सुधीर जैन ने विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 50 से 90 प्रतिशत कम दरों पर गुणवत्तापूर्ण जेनेरिक दवाइयां जन औषधि केंद्र पर मिल रही है, जिससे अल्प एवं मध्यम वर्गीय परिवारों को राहत मिलती है।
प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने पर क्रमशः डीना डांगी, विनोद भोई एवं कृष्णा भोई को पुरस्कृत किया गया।
परियोजना के मार्केटिंग अधिकारी हेमंत सरदाना के अनुसार जिले से चयनित निबंध को राज्यस्तर ओर भेजा जाएगा, जिसमे चयनित विजेता को जन औषधि दिवस पर आयोजित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से वर्चुअल मीटिंग में भाग लेने का अवसर मिल सकेगा।
प्रतियोगिता के निर्णायक शहर बालिका विद्यालय की व्याख्याता पूर्णिमा मेहता एवं भोईखेड़ा विद्यालय की वरिष्ठ अध्यापिका चंदा सालवी रही एवं कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ अध्यापक गणपत आमेरिया ने किया।
इससे पूर्व प्रधानाध्यापिका अंजलि सालवी, व्याख्याता पूर्णिमा मेहता, वरिष्ठ अध्यापिका ऐश्वर्या शर्मा, चंदा सालवी, अभिलाषा ओझा ने विद्यालय की बालिकाओं को परियोजना द्वारा निःशुल्क सेनेटरी पेड वितरित किये गए एवं सुरक्षित व स्वस्थ माहवारी हेतु जागरूक किया।

Don`t copy text!