वीरधरा न्यूज़। डूंगला@ श्री राजेंद्र मोगरा।
डूंगला।उपखंड मुख्यालय पर स्थित पंचायत समिति में प्रचंड गर्मी में पक्षियों के लिए पेयजल की व्यवस्था को लेकर विकास अधिकारी मामराज मीणा संवेदनशील नजर आए। उनके द्वारा कार्मिकों के साथ पंचायत समिति परिसर में पक्षियों के पानी के लिए परिंडे बांधे गए। इसके साथ ही पंचायत समिति की 26 ग्राम पंचायतो में भी पक्षियों के लिए पानी की व्यवस्था को लेकर परिंडे बांधे गए। तथा निरंतर पानी भरने की व्यवस्था भी अपने-अपने स्तर पर की गई। विकास अधिकारी ने इस मौके पर ग्रामीणों से भी आह्वान किया कि इस प्रचंड गर्मी में जहां तहा मौका मिले हाथ पहुंचे वहां तक तथा एक दूसरे का सहयोग लेते हुए पक्षियों के लिए परिंडे बांध कर बेजुबा की सहायता करें। इस मौके पर पंचायत समिति के अधिकारी गण के साथ कार्मिक महिला पुरुष,ग्राम विकास अधिकारी जिसमें अतिरिक्त विकास अधिकारी गोवर्धन लाल कुमार, सहायक विकास अधिकारी नरेश ढाबरिया, संजय वैष्णव, प्रगति प्रसार अधिकारी योगेश गुर्जर, कनिष्ठ अभियंता यशवंत लखारा, निर्मल कुलमी के साथ महिला कार्मिकों में शारदा बिजावत गायत्री सांखला के साथ अन्य कार्मिक उपस्थित थे।