वीरधरा न्यूज़।बौंली/बामनवास@ श्री श्रद्धा ओम त्रिवेदी।
बोंली।मलारना डूंगर कस्बे के पढ़या मोहल्ले में कन्या सुहागिन महिलाओं ने गणगौर का पूजन किया। होली के दूसरे दिन से ही
कुंवारी कन्या अपने अच्छे वर की कामना को आज के दिन तक फूलडोब घास बेल पानी के कलश सहित गणगौर माता का पूजन करती है वही सुहागिन स्त्रियां भी अपने सुहाग की मंगल कामना लंबी उम्र अच्छे स्वास्थ धन संपत्ति वैभव वृद्धि की कामना को लेकर पूजन करती है व्रत करती है माना जाता हैगणगौर त्योहार में ईशर जी की पूजा की जाती हे गणगौर को माता पार्वती व ईशर जी को भगवान शिव जी के रूप में पूजा जाता है विश्व में विशेषतः भारत वर्ष में यह दिन महिलाओं के लिए विशेष त्योहार हे कई जगह गणगौर की विशाल भव्य शोभायात्रा निकाली जाती हे।