Invalid slider ID or alias.

सवाईमाधोपुर-सैनी विकास समिति ने ज्योतिबा फुले जयंती मनाई।

 

वीरधरा न्यूज़।बौंली/ बामनवास@ श्री श्रद्धा ओम त्रिवेदी।

सवाईमाधोपुर।11 अप्रैल 2024 को सैनी विकास समिति बोली के तत्वाधान में महात्मा ज्योतिबा फुले जयंती मनाई गई ज्योतिबा फूले सर्किल पर महात्मा ज्योतिबा फुले के मूर्ति पर समिति अध्यक्ष लड्डू लाल उपाध्यक्ष घनश्याम सैनी महामंत्री पिंटू सैनी गोसेवक कोषाध्यक्ष लड्डू लाल सैनी सुरेश चंद सैनी पूर्व अध्यक्ष रामकिशोर सैनी अशोक मंडावर राम खिलाड़ी माली तहसील अध्यक्ष रंग लाल सैनी घनश्याम बाबूजी सीताराम जी सैनी अध्यापक सोजी राम सैनी अध्यापक आसाराम सैनी लोकेश सैनी भगवान सैनी संजय सभी अतिथियों ने महात्मा ज्योतिबा फुले के पुष्पांजलि अर्पित करें महात्मा ज्योतिबा फुले ने क्रांति के अग्रदूत व शिक्षा की अलग जगाने वाले दलित एवं पिछड़े वर्ग के समाज को सुधार के रूप में काम किया है और दलित उत्थान के कार्य में अपना अहम योगदान दिया। आज पूरे विश्व में महात्मा ज्योतिबा फुले की जयंती बड़े हर्ष और उल्लास के साथ मनाई गई सैनी छात्रावास में समाज के बंधुओ ने नारी शिक्षा के अलग जागने व बालिका शिक्षा को बढ़ावा देते हुए हर घर में महिलाओं को शिक्षित करने का संकल्प लिया शिक्षा से ही समाज का उत्थान किया जा सकता है पधारे हुए सभी अतिथियों का समिति की ओर से स्वागत है सम्मान किया गया कार्यक्रम का संचालन सचिव नंदकिशोर सैनी के द्वारा किया गया।

Don`t copy text!