वीरधरा न्यूज़। शम्भूपुरा@ श्रीमती दीपिका जैन।
चित्तौडग़ढ़। जिला मुख्यालय के निकटवर्ती शम्भूपुरा कस्बे में 17 वां श्री श्याम वंदना महोत्सव कल 10 अप्रेल से शुरू होने जा रहा है।
श्री श्याम रंगीला बजरंग मित्र मंडल के अध्यक्ष गोपाल नामदेव ने बताया की हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी यह 3 दिवसीय श्री श्याम वंदना महोत्सव बड़े धूमधाम के साथ हर्षोल्लास से मनाया जायेगा, इसको लेकर पिछले 1 माह से चल रही तैयारीयों को अंतिम रूप दे दिया गया है।
अध्यक्ष नामदेव ने बताया कि कल 10 अप्रेल को बाबा श्याम नगर भ्रमण को निकलेंगे जिसके तहत श्याम बगीची शम्भूपुरा से बाबा श्याम बग्गी मे बिराजमान होंगे फिर दोपहर 3 बजे से गाजे बाजे के साथ विशाल शोभायात्रा निकाली जाएगी जिसमे बड़ी संख्या मे आस पास के गाँवो से महिला पुरुष, युवक युवतियाँ बच्चे शामिल होंगे, नगर के मुख्य मार्गो से होते हुए जब बाबा कि बग्गी पुनः श्याम बगीची पहुंचेगी तो वहाँ महाआरती होंगी जिसके बाद प्रसाद के रूप मे बाबा के हजारों भक्त श्याम प्रसादी ग्रहण करेंगे।
साथ ही 12 अप्रेल को मुख्य आयोजन के रूप मे श्याम बगीची मे दिल्ली से आये फूलो से आलौकिक श्याम दरबार सजेगा ओर विशाल भजन संध्या का आयोजन होगा।