Invalid slider ID or alias.

गोवर्धन गौशाला सोमी का हुआ शिलान्यास।

वीरधरा न्यूज़। राशमी@ श्री विनोद छिपा।
पहुना क्षेत्र के गांव सोमी में गोवर्धन गौशाला समिति के तत्वधान में भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केंद्र के समीप गौशाला का शिलान्यास किया गया। कार्यक्रम में सर्व प्रथम पंच तीर्थ दयाल आश्रम बनास तट पहुनां नंदपुरा के कैलाश महाराज के सानिध्य में रात्रि को भजन संध्या का आयोजन किया गया। जिसमें संतो के द्वारा धार्मिक भजनों की प्रस्तुति से श्रोता झूम उठे तथा सर्दी में भी श्रोता देर रात तक भजन संध्या का लुफ्त लेते रहे इसके बाद प्रातः पंडित गणेश महाराज के द्वारा वैदिक मंत्रोचार के साथ विधि विधान से हवन यज्ञ किया गया और हवन यज्ञ समाप्ति के पश्चात मुख्य अतिथि लेफ्टिनेंट जनरल नंदकिशोर सिंह राठौड़ उदयपुर, अध्यक्षता सोमी सरपंच नारायण लाल कीर, विशिष्ट ठाकुर भूपेंद्र सिंह चौहान सोमी, श्री गोवर्धन गौशाला अध्यक्ष जितेंद्र सिंह चौहान एवं संतो की उपस्थिति में शिलान्यास किया गया ।
इस दौरान श्री गोवर्धन गौशाला समिति के उपाध्यक्ष लालूराम कीर, सचिव भगवत सिंह चौहान, कोषाध्यक्ष रौनक कोठारी, सह सचिव किशन लाल अहीर, पूर्व सरपंच छोगा लाल अहीर, देवराज सिंह चौहान, अर्जुन सिंह चौहान, अर्जुन सिंह सोलंकी, निर्मल कोठारी, राजू सिंह दरोगा, राजकुमार सुथार, उदय लाल कीर, राम कुमार कोठारी, भंवर लाल पारीक, गोवर्धन सिंह, नानू राम अहीर, भैरु लाल बुनकर, अर्जुन लाल बैरवा, देवी लाल अहीर, विजय सिंह सहित समिति के सभी पदाधिकारी एवं ग्रामीण महिला पुरुष उपस्थित थे पंडितों के द्वारा वैदिक मंत्रोचार के साथ विधि विधान से पूजा अर्चना करके गौशाला का शुभारंभ करके गायों को लाफसी खिलाई गई । इस अवसर पर लेफ्टिनेंट जनरल ने कहा कि यहां पर गौशाला का खोलने की एक अच्छी पहल गांव वालों ने की है जिससे क्षेत्र की कोई भी गौ माता को इधर-उधर नहीं भटकना पड़ेगा इस गौशाला में सभी सुविधाएं उपलब्ध रहेगी साथ ही गांव के युवा वर्ग ने गौशाला में दान पुण्य करने एवं गायों की सेवा करने का जिम्मा लिया जो की बहुत ही पुण्य का कार्य है।

Don`t copy text!