Invalid slider ID or alias.

कीर समाज की बैठक आयोजित।

वीरधरा न्यूज़।राशमी@ श्री विनोद छिपा।

पहुना।हरिवंश कीर समाज की बैठक मेवाड़ के हरिद्वार मातृकुंडिया में आयोजित की गई। बैठक में समाज हित में विभिन्न विषयों पर विचार-विमर्श कर निर्णय लिए गए। मुख्य अतिथि हरिवंश कीर समाज जिला अध्यक्ष रतन लाल कीर राशमी, अध्यक्षता आम मेवाड़ मंडल मातृकुंडिया चौखला अध्यक्ष नाथू लाल कीर सांवलियाखेड़ा, विशिष्ट अतिथि हरणी महादेव चोखला गोकुल कीर मांडल, श्याम लाल कीर हमीरगढ़, शनिमहाराज चोखला अमर चन्द कीर आदि का प्रमुख आतिथ्य में रहा। बैठक के प्रारंभ मे सचिव लक्ष्मी लाल कीर पोटलां ने समाज हित में किए जाने वाले कार्यों की रूपरेखा पर विचार विमर्श कर कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए और जिलाध्यक्ष रतन लाल कीर ने समाज के छात्रों के लिए छात्रावास चित्तौड़गढ़ जिला मुख्यालय पर देवनारायण मंदिर प्रताप नगर के समीप भूमि आवंटन को लेकर लंबित पड़ी फाईल नगर परिषद चित्तोड़गढ़ में पत्रावली का निर्णय कराके भूमि आवंटन होने पर कीर समाज समाज के छात्रावास का निर्माण सभी समाजजनों से सहयोग से सहयोग की अपील की गई छात्रावास के लिए भूमि आवंटित होने पर सभी समाज बंधु छात्रावास हेतु बढ़-चढ़कर सहयोग करें जिससे छात्रावास का निर्माण सफलतापूर्वक संपन्न किया जा सके । बैठक में जाशमा मंगरा में शानिमहाराज स्थान पर चलाये जा रहे कीर समाज की धर्मशाला निर्माण कार्य की जानकारी दी तथा आगामी बैठक जाशमा मंगरा शानिमहाराज स्थान पर रखने का आह्वान किया। कोषाध्यक्ष छित्तरमल कीर कुंडिया ने बाल विवाह रोकने, मृत्यु भोज बंद करने व सामाजिक उत्थान हेतु विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करने पर चर्चा की है। बैठक में बद्री लाल कीर आरजिया, छगनलाल कीर कोटडी, भेरू लाल कीर गिलूण्ड, बंशी लाल कीर गुरला, मोहन लाल कीर सिहाना, नारायण लाल कीर पहुना, शंकर लाल कीर सांखली, प्रभु लाल कीर खेड़िया, नारू लाल कीर दल्लाखेड़ा, रतन लाल कीर दामाखेड़ा, शंकर लाल कीर माझास, भैरु लाल कीर मुरौली, अम्बा लाल कीर राशमी, लालूराम कीर सोमी, रूपलाल कीर ऊंचा, गोपी लाल कीर कांकरवा, छगन लाल कीर कुंडिया आदि सहित समाज के कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

Don`t copy text!