Invalid slider ID or alias.

पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि ने आदित्य सीमेंट के खिलाफ खोला मोर्चा, समस्याओं को लेकर जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन।

वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@ डेस्क।
गुरुवार को जालमपुरा शंभूपुरा वार्ड 7 से पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि अविनाश जाट ने आदित्य सीमेंट फेक्ट्री के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने फेक्ट्री के खिलाफ नारेबाजी करते हुए विभिन्न समस्याओं को लेकर जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।
अविनाश जाट ने बताया कि क्षेत्र की जनता आदित्य सीमेंट फेक्ट्री से विभिन्न समस्याओं से परेशान है लेकिन क्षेत्र के अधिकांश जनप्रतिनिधि जितने वे बाद आदित्य की गोद मे जाकर बैठ जाते है जिसके चलते क्षेत्र का विकास भी नही हो पा रहा वही कही समस्याओं से क्षेत्रवासी परेशान है लेकिन आदित्य सीमेंट भी सुनवाई नही कर रहा है, जिसे लेकर क्षेत्र की जनता में भारी आक्रोश है।
उन्होंने बताया कि स्थानीय गांव केसरपुरा में धूल मिट्टी से जनजीवन प्रभावित हो रहा है, आदित्य सीमेंट के दायरे में आने वाले गांवो का सीएसआर के द्वारा विकास करवाने एवं कम से कम 100 स्थानीय लोगो को रोजगार मिले इसके लिए जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया, इसके बावजुद अगर सुनवाई नही होती है तो 10 दिन बाद आन्दोल को उग्र रूप देकर धरना प्रदर्शन किया जाएगा जिसके जिम्मेदार आदित्य सीमेंट ओर प्रसासन होगा।
इस दौरान जालमपुरा सरपँच प्रतिनिधि चरण सिंह जाट, किसान कोंग्रेस उपाध्यक्ष रामस्वरूप जाट एवं वार्डपंच रतन लाल सालवी पाटनिया, वार्डपंच भेरूलाल जाट केसरपुरा सहित करीब आधा दर्जन से अधिक गांवो के लोग मोजुद रहे।

Don`t copy text!