वीरधरा न्यूज़।जयपुर @श्री राहुल भारद्वाज।
दौसा। मंडावरी मेरी जन्मस्थली रही है विकास के कार्य में किसी प्रकार की कमी नहीं रखी जाएगी यह बात दौसा सांसद जसकौर ने जिले के लालसोट उपखंड मुख्यालय के ग्राम मंडावरी में आदर्श विद्या मंदिर मंडावरी समिति द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में की। इस दौरान कस्बे के गणमान्य नागरिकों द्वारा उनका शाॅल व माला पहनाकर स्वागत किया गया। सांसद जसकौर मीणा संबोधन में कहा मंडावरी मेरी जन्मस्थली रही है विकास के कार्य में किसी प्रकार की कमी नहीं रखी जाएगी भारत सरकार के प्रत्येक घर जल घर नल के लक्ष्य को पूरा किया जाएगा। इस दौरान ग्राम पंचायत मंडावरी क्षेत्र के संबंधित ग्रामीणों ने राजेश पायलट राजकीय पीजी महाविद्यालय लालसोट के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष महेंद्र सैनी आजाद की अगुवाई में चार सूत्रीय मांगों का ज्ञापन पत्र सौंपा इसमें मुख्य मांग थी मंडावरी में राजकीय कन्या महाविद्यालय खोलना, मंडावरी में बाईपास निकलवाना, मंडावरी में गौशाला का निर्माण करवाना, पेयजल की पाइप लाइन डलवाना मंडावरी में, इस दौरान रामराज महावर भाजपा मंडल अध्यक्ष मंडावरी , पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष महेन्द्र सैनी आजाद,रामराज सोनी ,कैलाश मोदी, घनश्याम बाजाज, रामौतार मीणा नीमड़ी वाला, मुकेश घी वाला, मुरारी लाल गोयल, राम खिलाड़ी मीणा भाजपा मंडल महामंत्री, राधे बिहारी, रामवतार चौधरी,कमलेश अग्रवाल सहित अनेक ग्रामीण मौजूद रहे ।
Invalid slider ID or alias.