चित्तौड़गढ़ कार्यकाल के दौरान मीडिया का सबसे अधिक सकारात्मक सहयोग मिला- मुकेश कुमार कलाल।
वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@ श्री नरेश ठक्कर।
चित्तौड़गढ़।अति. जिला कलक्टर के पद पर जोधपुर स्थानांतरित हुए श्री सांवलिया मंदिर मंडल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं अति. जिला कलक्टर मुकेश कलाल ने कहा कि अब तक वह राज्य के विभिन्न 10 जिलो में कई पदों पर कार्य कर चुके है, लेकिन यहां 22 माह के कार्यकाल के दौरान मीडिया का सबसे अधिक सकारात्मक सहयोग उन्हें देखने को मिला।
जोधपुर स्थानांतरित होने पर मीडिया कर्मियों की ओर से यहां आयोजित कार्यक्रम में विचार व्यक्त करते हुए निवर्तमान अति. जिला कलक्टर मुकेश कलाल ने कहा कि वह 22 माह तक यहां कार्य करने के बाद यहां की मीठी यादों के साथ जा रहे है, जो कि उनके लिए एक सुखद विषय है, जिन्हें श्री सांवलिया मंदिर मंडल बोर्ड के सदस्यों का भी सकारात्मक सहयोग मिला, जिसके कारण वह यहां कई तरह के परिवर्तन कर सके, जिसकी काफी समय से आवश्यकता महसूस की जा रही थी।
उन्होंने कहा कि सांवलिया जी में प्रतिवर्ष जलझूलनी एकादशी के मेले एवं अन्य अवसर पर आयोजित कार्यक्रम के लिए शमियाना लगाने के लिए प्रतिवर्ष लगभग एक करोड़ रूपए की राशि व्यय हो जाया करती थी, लेकिन यहां कार्यभार ग्रहण करने के बाद अल्प समय में ही तीन बेहतरीन डोम का निर्माण भी सांवलिया सेठ के चमत्कार एवं आर्शीवाद के कारण संभव हो सका।
उन्होंने कहा कि मीडिया का भी लगातार सकारात्मक सहयोग मिला। लाॅक डाउन के दौरान कई तरह की महत्वपूर्ण जानकारी यहां की मीडिया से ही मिल सकी। इस कार्यकाल के दौरान कई अधिकारियों के साथ बिताए गए पल का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि यहां के लिए जितना उनसे बन सका, उसके लिए उन्होंने कोई कमी नहीं रखी। उदयपुर के जिला कलक्टर चेतन देवड़ा के साथ यहां बिताए गए कार्यकाल का भी उन्होंने विशेष रूप से उल्लेख करते हुए कहा कि किसी भी अधिकारी का स्थानांतरण हो जाने पर यदि मीडिया कर्मियों की ओर से अभिनंदन किया जाता है, तो यह उनके लिए गर्व की बात होती है।
इस अवसर पर मीडिया कर्मियों पी.के. अग्रवाल, नरेश ठक्कर, जे.पी. दशोरा, अविनाश चतुर्वेदी, रत्नेश दमामी, भुवनेश व्यास, अजय सिंह शक्तावत, विवेक वैष्णव , सलमान, राजेन्द्र शक्तावत, चंद्रेश जैन, नरेश सोनी, सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग की ओर से मौजूद आरिफ, मनोहर पाराशर द्वारा माल्यार्पण कर , शाॅल ओढ़ा कर एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर अभिनंदन किया गया।