Invalid slider ID or alias.

राष्ट्रीय बजरंग दल जिला बैठक में धर्म रक्षा निधि कार्यक्रम सम्पन्न।

वीरधरा न्यूज़।निम्बाहेड़ा@ श्री सुरेश नायक।
निम्बाहेड़ा श्री ढाबेशवर महादेव मंदिर पर अंर्तराष्ट्रीय हिन्दू परिषद हिन्दू धर्म रक्षा निधि का एक दिवसीय कार्यक्रम के तहत नगर प्रवास पर आए अतिथियों ने द्वीप प्रजवलन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।
राष्ट्रीय बजरंग दल के ग्राम अध्यक्षयो द्वारा रोहित जी पदाधिकारी गण का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। राजस्थान संगठन मंत्री रोहित दर्जी ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए अनेको शताब्दियों के पश्चात् भव्य राम मन्दिर का निर्माण होने जा रहा राम मन्दिर सम्पूर्ण हिन्दू समाज को एकता के सूत्र में बांधेगा बजरंगियों को संबोधित करते हुए कहा कि राम मन्दिर के साथ राम राज्य का निर्माण भी हमें ही करना है, अगर उसके लिये हमें अपने प्राणों की आहुति भी देनी पड़े तो हम पीछे नही हटेंगे कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राष्ट्रीय बजरंग दल प्रदेश अध्यक्ष , ओम प्रजापति ने कहा कि राष्ट्रीय बजरंग दल को हिंदू समाज की रक्षा के लिए मठ मंदिरों की रक्षा गौ माता की रक्षा के लिए माता और बहनों की रक्षा के लिए लव जिहाद को रोकने के लिए मजबूती के साथ हर वार्ड हर पंचायत हर ग्रामीण तक राष्ट्रीय बजरंग दल की समितियां गठित की जाए हर ग्राम में अखाड़े की स्थापना एवं हिंदू केंद्र चले एव कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए अहिप चित्तौड़ प्रांत सह मंत्री विनीत जी ने बताया की धर्म रक्षा निधि के लिए हिंदू समाज के बीच घर-घर जाकर धन संग्रह किया जाएगा जो धर्म रक्षा के लिए युवाओं को संगठन में जुड़ने का आह्वान किया।
कार्यक्रम में अपनविचार व्यक्त किए के लिए चितोड़ प्रान्त महामंत्री युधिष्ठिर सिंह हाड़ा, सहमंत्री विनीत द्विवेदी, महिला विभाग अध्यक्ष इंद्रा सुखववाल, उपाध्यक्ष निशा मिश्रा, उपस्थित रहे। पवन लोहार को राष्ट्रीय बजरंग नगर प्रभारी नियुक्त क्या गया।
कार्यक्रम में राष्ट्रीय बजरंग दल जिलाध्यक्ष मनोज माली जिला गोरक्षा प्रमुख टाइगर गोपाल गौड़ ,राजू लोहार ओम माली राकेश कुमावत पुराण बेरवा किशन बंजारा सुनील बलाई रोशन धाकड़ भगवान लाल पुरबिया ईश्वरदास नवल किशोर नायक दिलकुश नायक रामचंद्र माली शिवकरण मीणा देवी लाल बेरवा शिवलाल मीणा सुरेंद्र सेन श्रवण प्रजापत अविनाश प्रजापत देवकरण सुथार राहुल सेन शुभम शर्मा हितेश विजय साहू लोकेश मेवाड़ा आदि कार्यकता उपस्थित थे ।

Don`t copy text!