Invalid slider ID or alias.

चूरू-राजस्थान सरकार की इंदिरा रसोई योजना से ग्रामीणों को मिलेगा स्वादिष्ट भोजन पारेवड़ा में इंदिरा रसोई का शुभारंभ।

 

वीरधरा न्यूज़। बीदासर@ श्री गजराज शर्मा।

चूरू।बीदासर के निकटवती ग्राम पंचायत पारेवडा में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओर से बजट 2023-24 बजट सत्र में गांवों में इंदिरा रसोई खोलने की घोषणा के बाद पारेवड़ा गांव में इंदिरा रसोई योजना (ग्रामीण) का शुभारंभ किया गया अब गांवों में भी 8 रुपए में भरपेट भोजन मिलेगा आपको बता दें कि अब ग्रामीण क्षेत्र में इंदिरा रसोई में कोई भी व्यक्ति 8 रूपए में पौष्टिक और गुणवत्ता पूर्ण भोजन कर सकता है पहले यह योजना केवल शहरों तक थी लेकिन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बजट घोषणा में गांवों में भी इंदिरा रसोई खोलने की घोषणा की गई थी जिसको लेकर आज गांवों में शुरुआत की गई है इंदिरा रसोई में सुबह 8 बजे से दोपहर 1 बजे तक और शाम को 5 बजे से 8 बजे तक कोई भी व्यक्ति 8 रूपए में भोजन कर सकता है इस अवसर पर विकास अधिकारी अभिषेक मीणा,अतिरिक्त विकास अधिकारी हंसराज मीणा, ग्राम विकास अधिकारी लाल बहादुर, सरपंच मूलचंद, संगीता चौधरी, रीना ,सुरेश, देवीलाल और ग्रामीण क्षेत्र की महिलाएं सुखी देवी, इमरती देवी, सुशीला देवी, द्रोप्ती, राजू बावरी सहित अनेक ग्रामीण गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

Don`t copy text!