खुले आम हो रहा गम्भीरी नदी का दोहन, प्रसासन की कार्यवाही ऊंट के मुंह मे जीरा।
वीरधरा न्यूज़।शंभूपुरा@ डेस्क।
वेसे तो जिले में चित्तौड़गढ़ पुलिस की बात करे तो कई डंपर जेसीबी पकड़कर बजरी माफियाओं के छक्के छुड़ाये है लेकिन इसके बावजुद शंभूपुरा थाना क्षेत्र में गम्भीरी नदी में दिन दहाड़े धड़ल्ले से हो रहा अवैध बजरी खनन प्रसासन की कार्यवाही पर सवालिया निशान लगा रहा है।
जानकारी में सामने आया है कि शंभूपुरा थाना क्षेत्र में गिलुण्ड रुण्डेश्वर महादेव के पास, मायरा पुलिया के पास ओर खोर नदी में रोज दिन दहाड़े करीब 2 से 3 दर्जन ट्रेक्टर ओर कई जेसीबी से लगातार नदी का दोहन कर अवैध बजरी का धंधा पनपा हुआ है जो पुलिस के लिए दिया तले अंधेरा साबित हो रहा है, हालांकि कार्यवाही पर पुलिस जाती है लेकिन शंभूपुरा पुलिस कार्यवाही में छोटी मोटी कार्यवाही करके इतिश्री करती नजर आ रही है, जिसे लेकर क्षेत्र में भी काफी रोष की स्थिति है लेकिन राजा के सामने प्रजा शांत रहती वैसी स्थिति बनी हुई है।
जानकर सूत्रों ने ये भी बताया कि शंभूपुरा थाना क्षेत्र से नदी से रोज करीब 100 से 150 ट्रेक्टर दिन दहाड़े भरकर जा रहे है लेकिन प्रसासन मोन बैठा है वही रात में तो यहाँ जेसीबी मशीनो से लगातार दोहन किया रहा है बावजुद इसके इस ओर किसी तरह की बड़ी कार्यवाही अमल में नही लाई गई।
जहा रात भर ट्रेक्टर दौड़ने से आस पास के गांव वालों की नींदे उड़ी हुई है वही शंभूपुरा पुलिस के कानों जु तक नही रेंगना पुलिस की बजरी माफियाओं पर कार्यवाही सवालों के घेरे में है।
जानकारी में यह भी आया कि इस मामले की भनक उपर तक के अधिकारियों को भी लगी है इसके बाद अब देखना यह है कि पुलिस कप्तान किस तरह की कार्यवाही अमल में लाकर बजरी माफियाओं में हड़कंप मचाते है।