Invalid slider ID or alias.

फसले खराब हुई तो मुआवजे के लिए पुठोली जिंक गेट के बाहर बेठे ग्रामीणों को जिंक ने हटाया, पुलिस ने बस से गंगरार एसडीएम कार्यालय भेजा।

वीरधरा न्यूज़। चित्तौड़गढ़@ श्री दुर्गेश लक्षकार।
हिंदुस्तान जिंक (वेदांता) पुठोली स्थित फेक्ट्री गेट के सामने बेरोजगार और ज़हरीली गैस छोड़ने से फसलों में हुए नुकसान, बंजर भूमि को लेकर बीते दिनों पुठोली, मूंगा का खेड़ा, आजोलिया का खेड़ा, नगरी, बिलिया, सालेरा के ग्रामीण बैठे हिंदुस्तान जिंक गेट पर प्रदर्शन करने जहाँ 7 दिन में गिरदावरी कर मुआवजा देने व रोजगार देने का वादा प्रसाशन द्वारा किया गया था लेकिन उसके बाद भी कई दिन बीत जाने के बाद भी जब आज तक किसानों व बेरोजगारों की नही सुनी गई तो आज बुधवार को फिर से हिंदुस्तान जिंक गेट पर ग्रामीण अपने हक़ के लिए प्रदर्शन करने पहुंच गए। लेकिन प्रदर्शन करती महिलाओं को मौके पर पहुंची चंदेरिया थाना पुलिस ने प्रदर्शनकारी महिलाओं को डरा धमकाकर कर बस में बैठाकर गंगरार उपखण्ड अधिकारी के यहा भिजवाए जाने से प्रदर्शन कर रही महिलाओं ने रोष जताया।
अब देखना यह है कि अधिकारी आमजनता के साथ किये गए वादे को निभाते है या हिंदुस्थान जिंक की पावर तले दब कर वादाखिलाफी करते है।
इधर मामले पर चन्देरिया थानाधिकारी अनिल जोशी ने बताया कि सूचना पर जाप्ता मौके पर पहुचा ओर वहाँ पर ग्रामीण महिला पुरुष मुआवजे की मांग कर रहे थे जिनको बस द्वारा गंगरार उपखण्ड कार्यलय भेजा गया।

Don`t copy text!