Invalid slider ID or alias.

एलआईसी अभिकर्ता संघठन की बैठक चन्देरिया में हुई, कई समस्याओं पर चर्चा की।

वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।
———————————————-
भारतीय जीवन बीमा निगम लियाफी अभिकर्ता संघठन चित्तौड़गढ़ की वार्षिक बैठक चन्देरिया स्थित बालाजी मंदिर प्रांगण में हुई।
संघठन के उपाध्यक्ष मदन लक्षकार ने जानकारी देते हुए बताया कि आयोजित बैठक की अध्यक्षता वरिष्ठ चेयरमेन क्लब अभिकर्ता कैलाश कालिया ने की, बैठक में वरिष्ठ अभिकर्ता शम्भुलाल व्यास, ओम प्रकाश मेनारिया, रतन अहीर, अनिल कोठारी, रजनीश गगरानी सहित अन्य ने अपने विचार रख संघठन में आ रही समस्याओ को ब्रांच मैनेजर के सामने रखने और संगठन को मजबूती प्रदान करने की बात कही।
इस मौके पर सभी ने कोरोनकाल मे अभिकर्ता साथियो के परिजनों दिवंगत आत्माओं को श्रदांजली अर्पित की।
वहा पर आए सभी एमडी आरडी अभिकर्ताओं ओर वरिष्ठ अभिकर्ताओं एव उपशाखा प्रबंधक पीआर जीनगर का उपरना ओढ़कर सम्मान किया गया।


इस मौके पर अध्यक्ष श्यामलाल मेनारिया ने बताया कि पॉलिसी धारकों की कालातीत पॉलिसी को पुनः चलन करने पर एलआईसी द्वारा विलंब शुल्क पर जीएसटी लग रहा जिससे पॉलिसी धारक को हो रही समस्या को लेकर भारत सरकार से इस समाधान की मांग की तथा पॉलिसी लोन लेने पर ब्याज दर में रियायत की भी बात कही एव अभिकर्ताओं के हित के लिए पूर्व में स्वावलंबन एव संवर्धन पेंशन योजना लागु थी जिसे नए अभिकर्ताओं के लिए भी लागु करने की मांग की।


कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे कैलाश कालिया ने कहा कि एलआईसी एजेंट फौजी की तरह है, तथा जो काम हम कर रहे पूरी ईमानदारी से करे तथा जनता और एलआईसी के लिए हमेशा वफादार रहे।


इस दौरान शिवलाल शर्मा, विनोद जैन, बालमुकंद जैथलिया, नानुदास बैरागी, राजेश सोमानी, रत्नेश जायसवाल, चंपा डाँगी, भगवतीलाल लक्षकार, शिवानी लक्षकार, चन्द्रप्रकास भावसार, कृतिका सोनी जवान सिह, दुर्गेश लक्षकार, श्यामलाल वैष्णव आदि सहित बड़ी संख्या में अभिकर्ता मोजुद रहे।
कार्यक्रम का संचालन प्रहलाद सोमानी ने किया।
आभार प्रकट जितेंद्र शिशोदिया ने किया।

Don`t copy text!