होटल ढाबो पर पुलिस का छापा, अवैध शराब बेचते 1गिरफ्तार,15 बियर और 85 देशी अग्रेजी शराब के पव्वे जप्त।
वीरधरा न्यूज़। चित्तौड़गढ़ @ डेस्क।
दीपक भार्गव जिला पुलिस अधीक्षक चित्तौड़गढ़ ने बताया कि होटल-ढाबो पर संचालित होने वाली अवैध गतिविधियों के विरुद्ध कार्यवाही हेतु चलाये जा रहे अभियान के दौरान दिनांक 05.01.2021 को सूचना मिली कि मोरबन टोल से आगे स्थित आपडी होटल पर होटल मालिक अवैध शराब बेच रहा है तथा शराबियों द्वारा रात्रि को शराब पीकर उत्पात मचाकर आम नागरिकों की शांति भंग की जा रही है सूचना को सही तस्दीक व कार्रवाई हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सरिता सिंह के नेतृत्व में जिला विशेष टीम को प्रभारी श्री शिवलाल मीणा के निर्देशन में जिला विशेष टीम से हैड कांस्टेबल पवन कुमार, मय डीएसटी टीम और थाना मंगलवाड़ से एएसआई देवीसिंह मय जाप्ता के साथ निम्भाहेडा रोड स्थित आपणी होटल पहुँचे जहाँ पर होटल मालिक का नाम पता पूछा तो होटल मालिक ने स्वंय का नाम उदयलाल पिता बरदा जाति लाहौर उम्र 29 साल पेशा होटल व्यवसाय निवासी चिकरडा थाना मण्डफिया शराब बेचता हुवा पाया गया होटल मालिक श्री उदयलाल की उपस्थिति में आपणी होटल की तलाशी ली गई तो उक्त होटल में खाकी कागज के तीन कार्टूनों में 15 बीयर व 85 देशी अग्रेजी शराब के पव्वे पाये गए जिनके बारे में होटल मालिक उदयलाल से वैद्य अनुज्ञा पत्र नही होना बताया इसके पास लाइसेंस नहीं होने से उक्त आदमी उदयलाल पिता बरदा जाति लाहौर उम्र 29 साल निवासी चिकरडा थाना मण्डफिया को गिरफ्तार करके उसके कब्जे में से होटल में रखी अवैध अग्रेजी शराब की 15 बीयर व 85 देशी अग्रेजी शराब के पव्वे बियरआदि विभिन्न कंपनी की कुल 100 बोतल शराब जप्त कर आरोपी उदयलाल लोहार के विरूद्ध आबकारी अधिनियम में थाना मंगलवाड़ में प्रकरण दर्ज कर कारवाही की जा रही है