Invalid slider ID or alias.

मूंगाणा में होटल के पास चल रहे अवैध बायोडीजल पम्प पर डीएसओ की कार्यवाही, सील किया।

वीरधरा न्यूज़। चित्तौड़गढ़@ डेस्क।
चित्तौड़गढ़ जिले में सरकार को राजस्व का चूना लगाकर जगह जगह चल अवैध बायोडीजल पम्पो पर जिला रसद अधिकारी की लगातार कार्यवाही जारी है, जिससे अवैध डीजल का धंधा करने वालो मे हड़कम्प मचा हुआ है।
जिला रसद अधिकारी विनय कुमार शर्मा ने बताया कि शासन सचिव व जिला कलक्टर के आदेशों की पालना में आज 6 जनवरी को चित्तौड़गढ़ जिले में कपासन तहसील में मूंगाणा में होटल माही भोजनालय के पास स्थित अवैध बायो डीजल पम्प पर कार्यवाही की गई।
डीएसओ शर्मा ने बताया कि संचालन कर्ता अमन कोठारी पुत्र ललित कोठारी निवासी कपासन मौके पर मिला जिसके द्वारा बायो डीजल संग्रहण,विक्रय सम्बन्धी किसी प्रकार का दस्तावेज नहीं होना बताया,जिस पर कार्यवाही करते हुए मौके पर सप्लाई डिस्पेंसिंग यूनिट पाई गई मशीन का पैनल खोलकर मोटर व्हील सील किया गया तथा इस पर लगे दो नोजल भी सील किए गए ओर अवैध भंडारण हेतु लगे टैंक को भी सील किया गया।
निरीक्षण दल में डीएसओ विनय कुमार शर्मा, ईओ मंजीत सिंह, ईओ हितेश जोशी, इआई शिवराम ओर ज्योति खटिक तथा स्पेशल टीम चित्तौड़गढ़ पुलिस के पवन चौधरी शामिल रहे।

Don`t copy text!