वीरधरा न्यूज़।भदेसर@ श्री नरेन्द्र सेठिया।
चित्तौड़गढ़/ भदेसर। सुरजपूर में जमीन हड़पने की नीयत से मारपीट कर खड़ी फसल खराब करने के मामले में पीड़ित दलित परिवार ने चित्तौड़गढ़ पहुंचकर पुलिस अधीक्षक के समक्ष गुहार लगाई। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर मंडफिया पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए कार्रवाई शुरू की। दिनेश रेगर ने अपनी मां के साथ उपस्थित होकर परिवाद में कहा कि गांव के 8 से 10 लोगों ने उनके खेत की तारबंदी व जाली सहित खंभे तोड़ दिए और जातिगत गाली गलौज करते हुए मारपीट की गई उन लोगों ने दिनेश का गला पकड़ लिया और मोबाइल तथा सोने की चेन भी छीन ले गए वहीं दो बोरवेल को पत्थरों से भर दिया। मोटर केबल पाइप स्टार आदि को तोड़कर नष्ट कर गए। भूरालाल जाट और रामेश्वर लाल गाडरी ने धक्का देकर उसे नीचे गिरा दिया और जमीन नहीं छोड़ने पर जान से मारने की धमकी दी गई। घटना के तुरंत बाद पुलिस थाने भी पहुंचे परंतु रिपोर्ट नहीं दर्ज की गई इससे आहत मां बेटे जिला पुलिस अधीक्षक के पास पहुंचे और उनके समक्ष अपनी फरियाद रखी पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया।
एससी एसटी एक्ट में प्रकरण दर्ज अनुसंधान भदेसर डीवाईएसपी नरपत सिंह के जिम्मे किया गया।